रेलवे अधिकारियों को बुलाकर प्रशासन कराएगा नाप
Amroha News - बछरायूं। ट्रेन हादसे के बाद रेलवे की बैरिकेडिंग से घरों में कैद हुए ग्रामीणों की समस्या पर एसडीएम व सीओ ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।

ट्रेन हादसे के बाद रेलवे की बैरिकेडिंग से घरों में कैद हुए ग्रामीणों की समस्या पर एसडीएम व सीओ ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। रेलवे अधिकारियों को बुलाकर जमीन की नाप कराने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। गांव फतेहपुर छीतरा में एक सप्ताह पूर्व एक बिजली के सामान से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली बैक करते वक्त रेलवे ट्रैक से गुजरी नजीबाबाद-गजरौला पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई थी। सुरक्षा के चलते दो घंटे तक ट्रेन रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही थी। मामले में विभागीय जांच कराई जा रही है। सुरक्षा के दृष्टिगत रेलवे प्रशासन ने रेलवे लाइन के किनारे बने रास्ते की बैरिकेडिंग कर दी है। इसके बाद लगभग 60 परिवारों के आने-जाने का रास्ता बंद होने से लोग घरों में ही कैद हो गए हैं। ग्रामीणों ने गुरुवार को गांव में रेलवे ट्रैक के किनारे विरोध-प्रदर्शन कर बैरिकेडिंग हटाने की मांग की थी। उधर भारतीय किसान यूनियन भी ग्रामीणों के समर्थन में उतर आई है। वहीं शुक्रवार को एसडीएम चंद्रकांता व सीओ श्वेताभ भास्कर यहां पहुंचे, ग्रामीणों से वार्ता की। बताया कि जिस नंबर में ग्रामीण रह रहे है, वह आबादी का है। रेलवे ने अपने परिक्षेत्र में बेरिकेडिंग लगाई है। रेलवे के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर जमीन का चिन्हीकरण कराकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।