बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, मौसम हुआ सुहाना
कटिहार में गुरुवार रात हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है, अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस है। हालांकि, बारिश ने खेतों में तैयार गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया है। कृषि...

कटिहार , वरीय संवाददाता। जिले में गुरुवार रात हुई बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है। अधिकतम तापमान 30 डग्रिी और न्यूनतम तापमान 20 डग्रिी सेल्सियस दर्ज किया गया। ठंडी पुरवा हवाओं और बादलों की आवाजाही से सुबह-सुबह मौसम खुशनुमा महसूस हुआ। लेकिन इस बीच खेतों में पककर तैयार खड़ी गेहूं की फसल को बारिश से नुकसान पहुंचा है।कृषि वज्ञिान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि इस समय हो रही बारिश गेहूं की फसल के लिए अनुकूल नहीं है। फसल की कटाई शुरू हो चुकी है और ऐसे समय में नमी बढ़ने से दानों की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है। किसानों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए कटाई का काम सावधानी से करें और फसल को सुरक्षित ढंग से ढककर रखें।
दिन के तापमान में 2 डग्रिी की वृद्धि की संभावना: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में दो डग्रिी की वृद्धि हो सकती है, जबकि रात का तापमान 20 डग्रिी पर स्थिर रहेगा। आसमान में 40 फीसदी बादल छाए रहने की संभावना है।
एक दिन की बारिश से दो दिनों तक गुल रही बिजली: मनसाही। मनसाही परक्षिेत्र में एक दिन की बारिश से दो दिन बिजली बाधित रहा। अमदाबाद से आने वाले 33 केवी के तार में कई जगह फाल्ट होने के कारण बिजली म्त्रिरी को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। दो दिनों तक बिजली बाधित रहने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। दो दिनों से बिजली कटे रहने से कुटीर उद्योग चलाने वाले व्यवसायिकों को काफी नुकसान झेलना पड़ा। वही बिजली नहीं रहने से मोबाइल चार्जिंग से लेकर घरों में पानी सप्लाई को लेकर लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। विभाग की खस्ताहाल व्यवस्था से उपभोक्ता में काफी आक्रोश भी देखा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।