Rising Attacks on Dalits Marginalized Groups and Women CPI ML Meeting in Nawgachia महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा चिंताजनक : कामरेड कुणाल, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRising Attacks on Dalits Marginalized Groups and Women CPI ML Meeting in Nawgachia

महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा चिंताजनक : कामरेड कुणाल

नवगछिया, निज संवाददाता। दलितों, अतिपिछड़ों और अन्य वंचित समूहों और महिलाओं पर बढ़ते हमले

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 12 April 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा चिंताजनक : कामरेड कुणाल

दलितों, अतिपिछड़ों और अन्य वंचित समूहों और महिलाओं पर बढ़ते हमले के सवाल पर भाकपा-माले के नवगछिया प्रखंड कमेटी की बैठक स्थानीय कदवा के गंगानगर में हुई। बैठक में भाकपा-माले के राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड अमर, राज्य कमिटी सदस्य एसके शर्मा व विजय कुमार, जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल और ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त भी शामिल हुए। राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि हाल के समय में महिलाओं, खासकर छोटी बच्चियों के खिलाफ यौन हिंसा, हत्या, बलात्कार की घटनाओं में बाढ़-सी आ गई है। सासाराम की छात्रा की बनारस में हत्या का मामला ताजा ही था कि होली के दिन एक नेता के परिवार के सामंती मनबढ़ुओं ने 12 वर्ष की बच्ची की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी। बच्ची पर आरोप था कि उसने नेता की दीवार को कीचड़ से गंदा कर दिया है। इसी तरह अन्य घटनाएं भी सामने आयी है। बैठक को पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड अमर ने भी संबोधित किया।

बैठक में गरीब मजदूर-किसानों के सवालों पर संघर्ष तेज करने के आह्वान के साथ संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया गया और मई माह के अंत तक जनअभियान चलाते हुए लोकल और प्रखंड सम्मेलन कराने की योजना बनायी। बैठक में सर्वसम्मति से कॉमरेड गौरीशंकर राय को नवगछिया का नया प्रखंड सचिव चुना गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।