समारोह पूर्वक मनाई गई कस्तूरबा गांधी की जयंती
धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधिधोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय धोरैया में शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी की जयंती धूमधाम से मन

धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय धोरैया में शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। मौके पर छात्राओं व शिक्षकों ने कस्तूरबा गांधी की तस्वीर पर फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर छात्राओं के बीच चित्रांकन, क्विज, कहानी लेखन, कविता लेखन, खेलकूद, गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ प्रखंड प्रमुख रंजू देवी, बीडीओ रश्मि भारती, अधिसूचित बीडीओ अरविंद कुमार, सीओ श्रीनिवास सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर आगंतुक अतिथियों ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को महान बनाने में कस्तूरबा का खूब योगदान रहा है। गांधी जी के आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान रहने के कारण उनके नाम पर पूरे भारत में कस्तूरबा बालिका विद्यालय से सरकारी विद्यालय चल रहा है। सभी ने उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प दोहराते हुए खासकर बच्चियों से मन लगाकर पढ़ाई करने की अपील की।इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगोली, चित्रांकन ,कुर्सी रेस व भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि आलोक कुमार, संचालक सह प्रधानाध्यापक राजकुमार प्रसून, वार्डन नूतन कुमारी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।