Murder Case Filed Against Four Family Members in Chaibasa Domestic Violence Escalates मुफस्सिल : ससुर समेत चार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsMurder Case Filed Against Four Family Members in Chaibasa Domestic Violence Escalates

मुफस्सिल : ससुर समेत चार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज

चाईबासा में मुक्ता नाग ने अपने ससुर और तीन अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। घटना 8 अप्रैल 2025 को हुई, जब मुक्ता अपने पति और देवर के साथ घर में थी। बच्चों के विवाद के बाद ससुर और अन्य ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSat, 12 April 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
मुफस्सिल : ससुर समेत चार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज

चाईबासा। मुफस्सिल थाना अंतर्गत गंजडा बनामगुटू निवासी मुक्ता नाग ने अपने ससुर सेमत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला मुफस्सिल थाना में दर्ज कराया है। दर्ज मामले में ससुर विपिन नाग, देवर बसंत नाग, सुमबुरुइ नाग और साहिल नाग को आरोपी बनाया है। 9 अप्रैल 2025 को दर्ज मामले में बताया गया है कि 8 अप्रैल 2025 को शाम 7 बजे मुक्ता नाग अपने पति सुनील नाग और देवर सावन नाग के साथ घर में बैठी थी। उसी समय किसी बात को लेकर बच्चों के बीच विवाद हो गया। उसी बात को लेकर ससुर विपिन नाग, देवरा बसंत नाग और सुमबुरुइ नाग और साहिल नाग सभी एक साथ हाथ में लाठी डंडा लेकर आए और उसके पति सुनील नाग के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट में सुनील नाग गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। जब उसका देवर सावन नाग बीच बचाव करने लगा तो उसके साथ भी मारपीट किया गया। मुक्ता नाग ने मामले में बताया है कि उक्त सभी लोगों ने एक साज़िश के तहत उसके उसके पति की हत्या की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।