Ganga Badua Project Survey Completed for Irrigation Enhancement in Belhar विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने किया गंगा-बदुआ प्रोजेक्ट का रूट सर्वे, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsGanga Badua Project Survey Completed for Irrigation Enhancement in Belhar

विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने किया गंगा-बदुआ प्रोजेक्ट का रूट सर्वे

गंगा उद्व्ह योजना के अंतर्गत हुआ सर्वे।गंगा उद्व्ह योजना के अंतर्गत हुआ सर्वे। - पाइप लाइन द्वारा होगी डैम को जलापूर्ति। - जुलाई से अक्तूबर तक डैम म

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 12 April 2025 04:54 AM
share Share
Follow Us on
विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने किया गंगा-बदुआ प्रोजेक्ट का रूट सर्वे

बेलहर(बांका),निज प्रतिनिधि। भागलपुर जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता सुहैल अहमद अंसारी के नेतृत्व में शुक्रवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों और अभियंताओं के द्वारा गंगा बदुआ प्रोजेक्ट(गंगा उद्व्ह योजना) का फाइनल एलाइनमेंट सर्वे किया। सर्वे टीम में जल संसाधन विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग और पथ निर्माण विभाग के अधिकारी और अभियंता शामिल थे। मुख्य अभियंता ने सर्वे टीम के साथ सुल्तानगंज गंगा नदी से बदुआ डैम तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने वाली इस पाइप लाइन योजना के लिए धौरी से जिलेबिया मोड़ तक कांवरिया पथ का सर्वे फाइनल किया। इसके बाद जिलेबिया मोड़ से बदुआ डैम तक का सर्वे किया गया। था मुख्य रूप से रूट सर्वे था। इस दौरान मुख्य अभियंता ने साथ चल रहे विभिन्न विभागों के अधिकारियों और अभियंताओं से राय मशवरा किया और आवश्यक निर्देश दिया। मुख्य अभियंता सुहैल अहमद अंसारी ने बताया कि इस सर्वे का फाइनल रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेलहर के बदुआ डैम और खड़गपुर झील के सिंचाई क्षमता में आई भारी गिरावट को दूर कर गंगा का पानी डालकर निर्धारित क्षमता उपलब्ध कराना है। बताया गया की बदुआ डैम की को पटवन के लिए निर्धारित क्षमता थी अभी उससे आधी से भी कम हो गई है। उस क्षमता को पूरा करने के लिए हर साल जुलाई से अक्तूबर माह तक सुल्तानगंज से गंगा के पानी को पाइप लाइन के द्वारा डैम तक पहुंचाया जाएगा और निर्धारित क्षमता उपलब्ध कराया जाएगा।यहां तक कि इस डैम से पीएचईडी विभाग भी क्षेत्र में पेय जलापूर्ति योजना के लिए पर्याप्त पानी ले सकेंगे। सर्वे टीम में जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता तोहिद आलम, तारापुर के सहायक अभियंता रौशन कुमार, बीजीखोरबा सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र कुमार, सहायक अभियंता नीरज कुमार, कुंदन कुमार, बांका के वन प्रमंडल पदाधिकारी शिखर प्रधान, रेंजर निधि कुमारी, फॉरेस्टर अभिजीत कुमार, बांका के राजस्व विभाग के वरीय उपसमाहर्ता केशव आनंद, सीओ शशिकांत शुक्ला, पथ निर्माण विभाग के अभियंता सहित अन्य अधिकारी और अभियंता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।