Timely Processing of Ration Card Applications Directed in Madhepura District राशन कार्ड के आवेदनों के जल्द निष्पादन के निर्देश, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsTimely Processing of Ration Card Applications Directed in Madhepura District

राशन कार्ड के आवेदनों के जल्द निष्पादन के निर्देश

मधेपुरा में डीएम तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में राशन कार्ड के लंबित आवेदनों के समय सीमा के अंदर निपटारे का निर्देश दिया गया। प्रवासी श्रमिकों के लिए नए राशन कार्ड जारी करने और खाद्यान्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSat, 12 April 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
राशन कार्ड के आवेदनों के जल्द निष्पादन के निर्देश

मधेपुरा, हन्दिुस्तान प्रतिनिधि। जिले में राशन कार्ड के लंबित आवेदनों का समय सीमा के अंदर नष्पिादित करने करने का नर्दिेश दिया गया है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के न्यू एनआईसी हॉल में डीएम तरनजोत सिह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर आपूर्ति, राज्य खाद्य निगम, सहकारिता और मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में डीएम ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली वक्रिेता की नई नियुक्ति के लिए अनुमोदित रोस्टर अनुसार अविलंब वज्ञिापन प्रकाशन की कार्रवाई करने का नर्दिेश दिया। डीएम ने कहा कि वैसे प्रवासी श्रमिक जिनका राशन कार्ड नहीं बना हुआ है, उन प्रवासी श्रमिकों का नियमानुसार राशन कार्ड नर्गित करें। अप्राप्त राशन कार्डधारियों की जांच कर नियमानुसार रद्द करने, राशन कार्ड से वंचित गरीब लाभुकों की पहचान कर नियमानुसार राशन कार्ड नर्गित करने और प्रखंडवार और पंचायतवार नर्धिारित शिविर में राशन कार्ड से वंचित और राशन कार्ड में नाम जोड़वाने से वंचित अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लाभुकों का आवेदन शिविर में संबंधित जन वितरण प्रणाली वक्रिेता के माध्यम से प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर जमा कर नष्पिादन करें। खाद्यान्न वितरण प्रतिशत में अपेक्षित प्रगति लाने को लेकर आवश्यक नर्दिेश दिए गए। कहा गया कि लाभूकों को उचित मात्रा में ससमय गुणवतापूर्ण खाद्यान्न मुहैया कराएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।