मनुष्य स्वभाव से ही प्रकृति के उपासक : एसडीओ
नोवामुंडी में आदिवासी एसोसिएशन द्वारा सरजोम बाह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण से हुई। मुख्य अतिथि छोटन मोहन उरांव ने कहा कि मनुष्य प्रकृति का...

नोवामुंडी, संवाददाता। नोवामुंडी आदिवासी एसोसिएशन भवन में शुक्रवार को आदिवासी एसोसिएशन की ओर से सरजोम बाह मिलन समारोह आयोजित हुई। समारोह की शुरुआत बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। अतिथियों का साल पुष्प कान में पहना कर स्वागत किया गया। मौके पर आदिवासी लोकनृत्य गीत प्रस्तुत किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर एसडीओ छोटन मोहन उरांव ने कहा कि मनुष्य स्वभाव से ही प्रकृति के उपासक हैं। प्राकृतिक संसाधन कहीं न कहीं मनुष्यों से जुड़ा है। सांस्कृतिक परंपरा को हमें हर हाल में बचाकर सुरक्षित रखना होगा। पेड़ों से मिलने वाले पत्ते से लेकर पुष्प व फलों को संजो कर रखना भी है।
पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम हेम्ब्रम, मतियास सुरेन, सीताराम लागुरी, कोल्हान इपिल तुरतुंग अध्यक्ष माझीराम जामुदा, ज्ञानसिंह दोराईबुरु, नरसिंह चांपिया, पानी लागुरी आदि ने भी विचार व्यक्त किये। मौके पर भगवान सिंकु,गौतम मिंज,मुंडा घासोवा बारजो आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।