Farmers Protest Against Forced Wheat Procurement in Uttar Pradesh गेहूं की ट्रॉलियां रोकने पर किसान भड़के किसान,सौंपा ज्ञापन, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsFarmers Protest Against Forced Wheat Procurement in Uttar Pradesh

गेहूं की ट्रॉलियां रोकने पर किसान भड़के किसान,सौंपा ज्ञापन

Rampur News - भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और डीएम को ज्ञापन सौंपा। किसानों का आरोप है कि अधिकारी उनकी गेहूं की ट्रालीयां जबरन केंद्रों पर तुलवा रहे हैं, जिससे उन्हें नुकसान हो रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 12 April 2025 04:54 AM
share Share
Follow Us on
गेहूं की ट्रॉलियां रोकने पर किसान भड़के किसान,सौंपा ज्ञापन

भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए गेहूं की ट्रालीयां पकड़कर जबरन केंद्रों पर तुलबाने का आरोप लगाते जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश महासचिव हसीब अहमद के नेतृत्व में किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया। डीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि इस समय मंडी में गेहूं के दाम सरकारी रेट से ज्यादा हैं। इसलिए किसान अपना गेहूं मंडियों में बेंच रहे हैं। लेकिन अधिकारी सरकारी खरीद का लक्ष्य पूरा करने के लिए किसानों के गेहूं की ट्रालीयां पकड़कर जबरन केंद्रों पर तलवा रहें हैं,ऐसा करने से किसानों को नुकसान पहुंच रहा है। जबकि प्राइवेट सीड्स प्लांट संचालक किसानों का गेहूं खरीद कर अवैध भंडारण कर रहे हैं। इस दौरान मनजीत सिंह अटवाल,दरियाव सिंह यादव,रामदास मौर्य ,प्रमोद यादव ,हरजीत सिंह ,पलविंदर सिंह ,नरजीत सिंह मोहम्मद तालिव, कमरुद्दीन ,जोगिंदर सिंह ,बब्बू चीमा ,सुखविंदर सिंह ,बलजीत सिंह ,दीपचंद प्रधान ,सरफराज अहमद ,मोहम्मद मुस्तकीम ,बाबूराम लोधी ,चौदरी राजपाल सिंह , रामबहादुर यादव, तालिब भी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।