Builder-Resident Dispute Erupts in Mahuakheda Apartment Residents Demand Fair Investigation ग्रीन पार्क: बिल्डर के समर्थन में निवासियों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार , Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsBuilder-Resident Dispute Erupts in Mahuakheda Apartment Residents Demand Fair Investigation

ग्रीन पार्क: बिल्डर के समर्थन में निवासियों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

Aligarh News - महुआखेड़ा क्षेत्र के ग्रीन पार्क अपार्टमेंट में बिल्डर और सदस्यों के बीच विवाद के कारण हंगामा हुआ। बिल्डर संजीव पाराशर और उनके बेटों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। इसके बाद, निवासियों ने मुख्यमंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sat, 12 April 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
ग्रीन पार्क: बिल्डर के समर्थन में निवासियों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

- महुआखेड़ा क्षेत्र के अपार्टमेंट में बिल्डर व सदस्यों के बीच विवाद के बाद हुआ था हंगामा अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महुआखेड़ा क्षेत्र के ग्रीन पार्क अपार्टमेंट में बिल्डर व सदस्यों के बीच हुए विवाद के बाद से पुलिस नजर बनाए हुए हैं। वहीं, अब बिल्डर के समर्थन में फ्लैट के निवासियों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करके निष्पक्ष जांच की मांग की है।

30 मार्च को सोसाइटी की बैठक में हंगामा हुआ था। आरोप था कि बिल्डर व उनके बेटों ने सदस्यों से मारपीट कर दी। इसमें बिल्डर संजीव पाराशर, उनके दोनों बेटे ईशान व पार्थ के अलावा समधी भाजपा नेता अन्नू आजाद के खिलाफ महुआखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। इसके बाद कमेटी को भंग करते हुए तीन सदस्यीय नई संचालन समिति बनाई गई। वहीं दो दिन पहले फिर से दो लोग अपार्टमेंट में घुस गए। हंगामे के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की। अब बिल्डर पक्ष में कई लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। इसमें कहा है बिल्डर के साथ 250 से 300 परिवार हैं। हमारी बातों को अनदेखा किया जा रहा है। ऐसे में पुलिस प्रशासन को निष्पक्ष कार्रवाई करने व सोसाइटी के वातावरण को पुन: शांतिपूर्ण बनाने के निर्देश दिए जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।