Wheat Procurement Centers Struggle Amidst Flourishing Private Trade in Local Market अनाज को तरसे बिलासपुर के क्रय-केंद्र, आढ़तियों की बल्ले बल्ले, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsWheat Procurement Centers Struggle Amidst Flourishing Private Trade in Local Market

अनाज को तरसे बिलासपुर के क्रय-केंद्र, आढ़तियों की बल्ले बल्ले

Rampur News - स्थानीय मंडी में गेहूं क्रय केंद्रों पर खरीद में असफलता देखी जा रही है, जबकि आढ़ती बड़े पैमाने पर खरीद फरोख्त कर रहे हैं। प्राइवेट में तेजी से गेहूं की खरीद हो रही है। सरकारी कांटों पर महज तीन हजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 12 April 2025 04:55 AM
share Share
Follow Us on
अनाज को तरसे बिलासपुर के क्रय-केंद्र, आढ़तियों की बल्ले बल्ले

स्थानीय मंडी क्षेत्र में लगे गेहूं क्रय केंद्रों पर प्रभारी खरीद को लेकर जहां जद्दोजेहद करते नजर आ रहे हैं। लेकिन मंडी के आढ़ती जमकर खरीद फरोख्त कर रहे हैं। तहसील में गेहूं की खरीद फरोख्त तेजी के साथ की जा रही है। मंडी के आढ़ती तो बड़े पैमाने पर गेहूं की खरीद फरोख्त कर रहे हैं। मगर यहां लगे क्रय केंद्र खरीद करने में पूरी तरह असफल नजर आ रहे हैं। प्राइवेट में धड़ल्ले से गेहूं की खरीद हो रही है, जबकि सरकारी कांटो पर नाम मात्र तौल की जा रही है। हालांकि स्थानीय प्रशासन सरकारी कांटों पर गेहूं की तौल अधिक से अधिक करवाए जाने को लेकर प्रयासरत है और अधिकारी लगातार खरीद का जायजा ले रहे हैं। वहीं, सूत्रों के हवाले से मंडी के कुछ आढ़ती गेहूं की खरीद करके सांठगांठ के माध्यम से उसे चोरी छिपे उत्तराखंड भिजवा रहे हैं। इसकी जानकारी देते हुए मंडी सचिव सोमेंद्रु कौशिक ने बताया कि सरकारी कांटो पर अभी तक कुल तीन हजार क्विंटल गेहूं की खरीद की गई है। जबकि आढ़तियों द्वारा 90 हजार क्विंटल गेहूं खरीद लिया गया है। आढ़ती महंगे दामों पर गेहूं की खरीद फरोख्त कर रहे हैं। इसलिए किसान अपना अनाज अधिकतर वहीं लेकर जा रहे हैं। कहा कि खरीद को लेकर उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार निर्देशित किया जा रहा है। सरकारी केन्द्रों पर भी तेजी के साथ खरीद बढ़ाई जा रही है। जल्द ही दिए गए टारगेट को अचीव किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।