वृद्ध महिला ने आत्महत्या के नीयत से गंगा में लगाई छलांग
सुल्तानगंज, निज संवाददाता। मुंगेर जिला के शामपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 75 वर्षीय वृद्ध

मुंगेर जिला के शामपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 75 वर्षीय वृद्ध महिला ने बेटा-बहू की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की नीयत से गंगा में छलांग लगा दी। छलांग लगाने के दौरान गंगा तट पर मौजूद स्थानीय दुकानदारों ने देख लिया। जिसे गंगा से बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस टीम को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम उसे थाना लाकर पूछताछ कर रही है। महिला ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। वृद्ध महिला ने कहा कि गुरुवार को हुई तेज बारिश में घर के बाहर रखे कपड़े भींग गए। जिस कारण मुझे मेरी बहू ने गाली-गलौज कर घर से भागने को कहा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।