गर्मियों में राहत: मानगो में 10 से अधिक क्षेत्रों में टैंकर से जलापूर्ति
बढ़ती गर्मी और जल संकट को देखते हुए मानगो नगर निगम ने 10 से अधिक इलाकों में टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की। निगम ने उन क्षेत्रों में जलापूर्ति की, जहां पाइपलाइन से पानी की नियमित आपूर्ति बाधित थी। उप...

बढ़ती गर्मी और जल संकट को देखते हुए मानगो नगर निगम ने 10 से अधिक इलाकों में टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की। निगम ने यह कदम उन क्षेत्रों में उठाया है, जहां पाइपलाइन से नियमित जलापूर्ति बाधित है या पूरी तरह बंद हो गई है। टैंकर के माध्यम से जिन प्रमुख क्षेत्रों में जलापूर्ति की गई उनमें श्यामनगर, शंकोसाईं, केष्टोनगर, बागानशाही, रामनगर, बालीगुमा बागान एरिया, लक्ष्मण नगर, सुखना बस्ती, शांति नगर और उलीडीह शामिल हैं। इन इलाकों के निवासियों को लगातार पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था, जिससे आमजनजीवन प्रभावित हो रहा था।
निगम ने गर्मी में पानी की किल्लत को देखते हुए जल संकट से निपटने की रणनीति के तहत तत्काल जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्णय लिया। उप नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जहां-जहां जल संकट की स्थिति बनी हुई है, वहां तत्काल प्रभाव से टैंकर से पानी पहुंचाया जाए।इस अभियान को प्रभावी रूप देने के लिए निगम द्वारा कनीय अभियंताओं, कर्मचारियों और अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि हर जरूरतमंद क्षेत्र में समय पर जलापूर्ति हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।