कार में दम घुटने से बालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
Bijnor News - गांव गंगाली में 12 वर्षीय बालक अंश की कार में दम घुटने से मौत हो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद रात में कार के अंदर अंश को पाया। कार का दरवाजा लॉक था, जिससे अंश की मौत गर्मी और ऑक्सीजन की कमी से...
छूटमलपुर। थाना क्षेत्र के गांव गंगाली में एक 12 वर्षीय बालक की कार में दम घुटने से मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। सहारनपुर से आई फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव गंगाली निवासी अंश पुत्र सोनू गुरुवार को करीब एक बजे से लापता था। परिजनों ने गांव का आसपास काफी खोजबीन की । गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की, किंतु कोई सुराग नही मिला। काफी खोजबीन के बाद अंश के ना मिलने पर परिजनों ने पुलिस को भी सूचना दी। देर रात ग्रामीणों ने गांव में खड़ी कार के अंदर अंश को देखा। परिजनों ने कार के अंदर से अंश को निकाला, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। ग्रामीणों ने बताया कि खेलते समय अंश कार के अंदर चला गया होगा।
कार अंदर से लॉक हो गई। कार के अंदर गर्मी एवं आक्सीजन कमी के चलते अंश की दम घुटने से मौत हो गई। सहारनपुर से आई फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। एसओ ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। अंश परिवार में इकलौता बेटा था। जबकि अंश से बड़ी दो बहनें है। अंश की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।