बीएसए कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर एक मई को धरना दिया जाएगा
गाजियाबाद में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षा संघ एक मई को बीएसए कार्यालय पर शांतिपूर्ण धरना देगा। शिक्षक संघ अपनी पुरानी मांगों, जैसे पुरानी पेंशन बहाल करने और स्कूल समय बदलने, को लेकर प्रदर्शन करेगा।...

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षा संघ की गाजियाबाद की शाखा एक मई को बीएसए कार्यालय पर धरना देगी। शिक्षक संघ अपनी पुरानी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण धरना देगा। प्राथमिक शिक्षक संघ गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय अध्यक्ष एवं प्रांतीय कार्य समिति के पदाधिकरियों की एक संयुक्त बैठक प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें बेसिक शिक्षा परिषदीय शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। इसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अपनी पुरानी मांगों को पूरा करने को लेकर सभी जनपद में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एक मई को धरना दिया जाएगा एवं जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि उनकी मांगों में पुरानी पेंशन बहाल करने, गर्मी के दिनों में स्कूल का समय बदलने, शिक्षकों का उनके गृह जनपद में ही कार्यरत करने, दिव्यांग वाहन भत्ता की बढ़ी हुई धनराशि के भुगतान हेतु आवश्यक आदेश जारी करना आदि मांगे शामिल है। जिला अध्यक्ष ने बताया कि इस शांतिपूर्ण धरना में प्राथमिक शिक्षक संघ गाजियाबाद के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।