Why Seelampur Murder Case Accuse Lady Don Zikra Killed 17 Year Kunal Wanted To Take Revenge Of Brothers Death भाई की हत्या का बदला लेना चाहती थी लेडी डॉन; सीलमपुर हत्याकांड मामले में नया खुलासा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Why Seelampur Murder Case Accuse Lady Don Zikra Killed 17 Year Kunal Wanted To Take Revenge Of Brothers Death

भाई की हत्या का बदला लेना चाहती थी लेडी डॉन; सीलमपुर हत्याकांड मामले में नया खुलासा

  • दिल्ली के सीलमपुर इलाके में गुरुवार को 17 साल के लड़के की बेरहमी से हत्या कर दी गई। कुछ लोगों ने उस पर चाकू से वार किया। इस घटना के बाद से ही इलाके में तनाव है। लोगों इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, भाषाFri, 18 April 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
भाई की हत्या का बदला लेना चाहती थी लेडी डॉन; सीलमपुर हत्याकांड मामले में नया खुलासा

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में गुरुवार को 17 साल के लड़के की बेरहमी से हत्या कर दी गई। कुछ लोगों ने उस पर चाकू से वार किया। इस घटना के बाद से ही इलाके में तनाव है। लोगों इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। मामला शाम साढ़े के करीब का बताया जा रहा है जहां जे ब्लॉक में कुणाल पर चाकू से वार कर दिए गए। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक तरफ जहां स्थानीय लोगों में घटना को लेकर गुस्सा है तो वहीं पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दे रही है।

इस मामले में लेडी डॉन जकीरा का नाम भी सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि उसके और उसके भाई साहिल ने मिलकर कुणाल की हत्या की है। अब इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि हत्या की साजिश ‘लेडी डॉन’ कही जाने वाली महिला ने रची थी जो अपने भाई की हत्या का बदला लेना चाहती थी। सूत्रों ने बताया, वह अपने भाई की चाकू घोंपकर हत्या किए जाने का बदला लेना चाहती थी और उसने अपना गिरोह बना लिया था। वह हाल में एक मामले में जेल भी गई थी।

बताया ये भी जा रहा है कि जिकरा का लाला नाम के बदमाश से विवाद है। जिकरा ने कुणाल से लाला के बारे में पूछा था। कुणाल ने जब कहा कि उसे लाला के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो उसकी हत्या कर दी गई।

ये भी पढ़ें:कौन है लेडी डॉन जिकरा, सीलमपुर कांड में क्यों आ रहा नाम?

उधर हत्या के बाद इलाके में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए, जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने सुरक्षा बढ़ा दी है और लोगों को सड़कों से हटा दिया है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कानून व्यवस्था बनी रहे।।

लड़के की मौत की सूचना मिलने पर गुरुवार को सीलमपुर थाने की एक टीम अस्पताल पहुंची, घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए क्राइम टीम को बुलाया गया था। पुलिस ने बताया कि सीलमपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीम तैनात की गई हैं।