धनबाद-सासाराम इंटर सिटी में जुड़ी एक एसी चेयर कार
-फोटो गया, हिन्दुस्तान संवाददाता। ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर 13305/06 धनबाद-गया-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में एसी

ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर 13305/06 धनबाद-गया-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में एसी चेयरकार कोच की सुविधा दी गई है। रेल प्रशासन ने 18 अप्रैल से 18 जुलाई तक इस ट्रेन कोअस्थायी रूप से 01 वातानुकूलित चेयर कार के साथ चलाने की मंजूरी दी है। इसके परिणामस्वरूप धनबाद-गया-सासाराम- इंटरसिटी एक्सप्रेस को साधारण श्रेणी के 15 कोच और वातानुकूलित चेयर कार के 01 कोच के साथ शुक्रवार से परिचालित की गई। धनबाद गया सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में एसी चेयर कर की सुविधा उपलब्ध कराया जाने से दैनिक रेल यात्री संघ सहित राजनीतिक नेताओं ने हर्ष जताया। दैनिक रैली यात्री संघ के नेता उदय श्रीवास्तव,रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य कौशलेंद्र प्रताप, बिपेंद्र अग्रवाल ,भाजपा नेता प्रेम सागर, संजय सिंह चंद्रवंशी ने हर्ष जताते हुए रेल प्रशासन को साधुवाद दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।