Karnataka students being asked to remove Janivaras at CET Exam Centre Controversy एग्जाम सेंटर पर छात्रों से उतरवाया जनेऊ, मचा बवाल; स्टाफ के खिलाफ ऐक्शन की तैयारी, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Karnataka students being asked to remove Janivaras at CET Exam Centre Controversy

एग्जाम सेंटर पर छात्रों से उतरवाया जनेऊ, मचा बवाल; स्टाफ के खिलाफ ऐक्शन की तैयारी

  • पुलिस अधिकारी ने कहा, 'लड़के ने स्टाफ से गुहार लगाई कि उसे सेंटर में जाने दिया जाए, क्योंकि जनेऊ पहनने से उसके नकल करने की गुंजाइश नहीं है। हालांकि, स्टाफ ने उसे यह कहते हुए मना कर दिया कि इससे वह खुद को नुकसान पहुंचा सकता है।'

Niteesh Kumar भाषाFri, 18 April 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
एग्जाम सेंटर पर छात्रों से उतरवाया जनेऊ, मचा बवाल; स्टाफ के खिलाफ ऐक्शन की तैयारी

कर्नाटक के बीदर और शिवमोगा जिलों के केंद्रों पर सीईटी एग्जाम हॉल में एंट्री से पहले कुछ छात्रों को जनेऊ उतारने के लिए कहा गया, जिससे विवाद पैदा हो गया। राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अधिकारियों के अनुसार, बीदर में एक छात्र को गुरुवार सुबह गणित का पेपर दिए बिना ही घर लौटना पड़ा, क्योंकि साईं स्फूर्ति कॉलेज में परीक्षा केंद्र की स्क्रीनिंग कमेटी ने उससे परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले जनेऊ उतारने को कहा। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'लड़के ने स्टाफ से गुहार लगाई कि उसे सेंटर में जाने दिया जाए, क्योंकि जनेऊ पहनने से उसके नकल करने की गुंजाइश नहीं है। हालांकि, स्टाफ ने उसे यह कहते हुए मना कर दिया कि इससे वह खुद को नुकसान पहुंचा सकता है। उससे कहा गया कि वह जनेऊ हटाकर परीक्षा केंद्र में जाए। लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया और गणित का पेपर दिए बिना ही केंद्र से चला गया।' हालांकि, बाद में दोपहर को लड़के को जनेऊ पहनकर जीव विज्ञान की परीक्षा देने की इजाजत दे दी गई।

ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति की शक्तियों को कम कौन कर रहा? धनखड़ पर कपिल सिब्बल का पलटवार
ये भी पढ़ें:मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद भी सांसद पठान जमीन से गायब, TMC में ही विरोध शुरू
ये भी पढ़ें:पूर्व कांग्रेस सांसद ने किशन रेड्डी को बोले अपशब्द, थाने पहुंची BJP

अधिकारियों ने बताया कि इसी छात्र ने एक दिन पहले बिना किसी समस्या के जनेऊ पहनकर भौतिकी और रसायन विज्ञान की परीक्षा भी दी थी। बीदर में आज पत्रकारों से बात करते हुए परीक्षा देने से चूके छात्र ने कहा, 'कॉलेज मैनेजमेंट और पुलिस जैसे दिखने वाले तीन लोगों ने मुझसे जनेऊ उतारकर आने को कहा। उन्होंने मुझसे कहा कि इसके बाद ही मुझे पेपर देने की अनुमति दी जाएगी।' यह पूछा गया कि क्या केवल उन्हें ही या अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए कहा गया था? इस पर उन्होंने कहा, 'केवल मुझे ही ऐसा करने के लिए कहा गया था। अन्य लोगों को जांच के बाद सामान्य रूप से इजाजत दी गई थी। मैंने उनसे कहा कि ब्राह्मण समुदाय में जनेऊ हटाने की अनुमति नहीं है और मुझे भौतिकी व रसायन विज्ञान के पेपर के लिए अनुमति दी गई थी। गणित के पेपर के लिए ऐसा प्रतिबंध क्यों था।'

पुलिस अधिकारी ने घटना पर क्या कहा

बीदर की डिप्टी कमीश्नर शिल्पा शर्मा ने बताया कि जैसे ही मामला उनके संज्ञान में आया, उक्त केंद्र के मुख्य परीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस तरह के व्यवहार के सख्त खिलाफ है। उन्होंने कहा कि बीदर के पुलिस अधीक्षक ने भी आश्वासन दिया है कि वह तलाशी टीम को कारण बताओ नोटिस जारी करेंगे ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। शिवमोगा पुलिस के अनुसार, बुधवार को आदिचुंचनगिरी पीयू कॉलेज परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा कर्मचारियों ने तीन छात्रों से जनेऊ उतारने को कहा। आरोपों के अनुसार, एक छात्र ने जनेऊ उतारने से इनकार कर दिया और उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी गई, जबकि अन्य दो ने परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले जनेऊ उतार दिया।

मामले को लेकर गरमाई राजनीति

पुलिस के सीनियर अधिकारी ने कहा, 'हमें अभिभावकों की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। जांच के अनुसार, जब हमने कॉलेज अधिकारियों से पूछा तो उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए केवल भवन दिया गया है। प्रवेश परीक्षा आयोजित करने या अन्य व्यवस्थाओं में उनकी कोई भूमिका नहीं है, जबकि परीक्षा केंद्र के कर्मचारियों ने दावा किया कि उन्होंने किसी भी छात्र से कमीज या जनेऊ उतारने के लिए नहीं कहा। नियम के अनुसार, उन्होंने केवल छात्रों से कशी धारा (कलाई के चारों ओर पहना जाने वाला धागा) उतारने के लिए कहा था। इन आरोपों की पुष्टि की जानी चाहिए और इसके लिए विस्तृत जांच की जा रही है।' उच्च शिक्षा मंत्री एमसी सुधाकर ने कहा कि अगर ऐसी घटना हुई है जैसा कि आरोप लगाया जा रहा है तो यह निंदनीय है और ऐसी बातें स्वीकार नहीं की जा सकतीं। उन्होंने कहा, 'मैं एक विस्तृत रिपोर्ट मंगाऊंगा, जिसके आधार पर यह तय किया जाएगा कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानून के अनुसार क्या कार्रवाई की जाए।'