Murshidabad violence over Waqf Act updates MP Yusuf Pathan missing from ground started propest in TMC itself मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद भी सांसद पठान जमीन से गायब, TMC में ही विरोध शुरू, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Murshidabad violence over Waqf Act updates MP Yusuf Pathan missing from ground started propest in TMC itself

मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद भी सांसद पठान जमीन से गायब, TMC में ही विरोध शुरू

  • वक्फ ऐक्ट को लेकर मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी की काफी किरकिरी हो रही है। ऐसे में बहरामपुर से सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान का जमीन से नदारद रहना विपक्षी पार्टियों से लेकर टीएमसी में भी विरोध के स्वर उठा रहा है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 03:38 PM
share Share
Follow Us on
मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद भी सांसद पठान जमीन से गायब, TMC में ही विरोध शुरू

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन ऐक्ट को लेकर हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई। हिंसा के बाद मुर्शिदाबाद क्षेत्र से कई लोगों ने पलायन शुरू कर दिया। इस हिंसा और पलायन से राज्य में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस की सरकार की काफी किरकिरी हुई। राज्य की विपक्षी पार्टियां इस मामले में लगातार ममता बनर्जी पर हमलावर रहीं। इन सभी बातों के बीच क्रिकेटर से राजनेता बने युसुफ पठान को भी अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा था।

बहरामपुर संसदीय क्षेत्र से चुनकर संसद पहुंचे यूसुफ पठान की क्षेत्र में अनुपस्थिति को लेकर पार्टी के भीतर ही विरोध शुरू हो गया है। हालांकि यूसुफ पठान के संसदीय क्षेत्र में कोई हिंसा की घटना नहीं हुई है लेकिन उनका क्षेत्र भी उसी जिले का हिस्सा है, जिसमें यह हिस्सा हुई है। आपको बता दें कि मुर्शिदाबाद जिलें में जंगीपुर, मुर्शिदाबाद और बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र आते हैं। इन क्षेत्रों में क्रमशः टीएमसी के ही खलीलपुर रहमान, अबू ताहिर खान और यूसुफ पठान सांसद हैं।

ऐसे में यूसुफ पठान की जमीन पर अनुपस्थिति ने न केवल विपक्षी पार्टियों बल्कि साथी सांसदों को भी परेशान किया। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मुर्शिदाबाद के सांसद अबू ताहिर खान ने पठान की अनुपस्थिति को लेकर कहा कि उनका जमीन पर न होना एक गलत संदेश लेकर गया। वह राजनीति में नए हैं.. वह इससे दूर रहने का विकल्प चुन सकते हैं लेकिन यह लोगों के बीच में गलत संदेश लेकर जाता है.. पठान के अलावा जिले के हम दोनों सांसद और हमारे कार्यकर्ता जमीन पर मौजूद हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:यही TMC की सच्चाई; वक्फ बिल पर हिंसा के बीच यूसुफ पठान की फोटो वायरल, BJP हमलावर

सांसद ने कहा कि पार्टी की तरफ से शमशेरगंज में सभी पक्षों के बीच में शांति वार्ता हुई है। मैं 100 किलोमीटर की यात्रा करके वहां पहुंचा था। खलीलुर रहमान के साथ-साथ वहां पर हमारे विधायक भी मौजूद थे लेकिन पठान वहां पर नहीं थे। कोई भी नेता ऐसे समय में यह नहीं कह सकता कि मेरे क्षेत्र में ऐसा नहीं हुआ इसलिए मैं नहीं आ सकता।

इसके अलावा कई और टीएमसी नेताओं ने भी पठान की जमीन पर न उतरने के लिए आलोचना की। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी पठान की चाय वाली पोस्ट को लेकर उनकी काफी आलोचना की थी।