Yusuf Pathan photo goes viral amid waqf bill Murshidabad violence BJP attacks यही है तृणमूल की सच्चाई; मुर्शिदाबाद हिंसा के बीच यूसुफ पठान की फोटो वायरल, BJP हमलावर, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Yusuf Pathan photo goes viral amid waqf bill Murshidabad violence BJP attacks

यही है तृणमूल की सच्चाई; मुर्शिदाबाद हिंसा के बीच यूसुफ पठान की फोटो वायरल, BJP हमलावर

  • Murshidabad violence: वक्फ अधिनियम को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बीच टीएमसी सांसद यूसुफ पठान की एक पोटो वायरल हो रही है। इसे लेकर बीजेपी से लेकर आम जनता तक भड़की हुई है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 12:19 PM
share Share
Follow Us on
यही है तृणमूल की सच्चाई; मुर्शिदाबाद हिंसा के बीच यूसुफ पठान की फोटो वायरल, BJP हमलावर

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर हुई हिंसा में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.. अभी भी वहां पर पुलिस बल तैनात है। राज्य में जारी हिंसा के बीच तृणमूल सांसद यूसुफ पठान को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इस पोस्ट में यूसुफ पठान को आराम से चाय का आनंद लेते हुए देखे जा सकते हैं। पठान के इस पोस्ट पर आम जनता के साथ विपक्षी पार्टियां भी हमलावर हो गई हैं।

पठान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "आरामदेह दोपहर, अच्छी चाय और शांत वातावरण। बस इस पल का आनंद ले रहा हूं।" पठान के यह पोस्ट करने के तुरंत बाद ही लोगों ने इस पर गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया। हालांकि जिस क्षेत्र में यह हिंसा हुई है वह यूसुफ के निर्वाचन क्षेत्र का हिंसा नहीं है लेकिन फिर भी लोगों ने पठान के इस आरामदायक पोस्ट पर सवाल उठाया है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने भी पठान के साथ-साथ पूरी तृणमूल कांग्रेस पर सवाल उठा दिया।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ममता बनर्जी और यूसुफ पठान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, "बंगाल जल रहा है। हाईकोर्ट ने कहा है कि वह आंखें बंद नहीं रख सकता और केंद्रीय बलों को तैनात कर दिया है। ममता बनर्जी राज्य द्वारा संरक्षित हिंसा को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.. बंगाल पुलिस चुप है। इस सब के बीच यूसुफ पठान-एक सांसद चाय की चुस्की लेते हुए हिंदुओं पर हो रहे हमलों और उनके कत्लेआम के पल का आनंद ले रहे हैं। यही तृणमूल कांग्रेस है।" भाजपा के साथ-साथ वामपंथी पार्टियों ने भी पठान की इस पोस्ट की आलोचना की है

आपको बता दें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान पश्चिम बंगाल के बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। यह क्षेत्र मुर्शिदाबाद जिले की तीन लोकसभा क्षेत्रों में से एक है। 2024 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने यूसुफ पठान को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मुर्शिदाबाद से पांच बार सांसद रह चुके अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा था। इस चुनाव में यूसुफ ने अधीर रंजर चौधरी को बड़े अंतर से हरा दिया था। चुनाव के दौरान भी तृणमूल के विरोधियों ने सवाल उठाया था कि आखिर गुजरात के बड़ौदा के रहने वाले पठान को बंगाल में सांसद के रूप में क्यों उतारा जा रहा है।