फ्लाईओवर निर्माण को लेकर रूट डायवर्जन की तैयारी, 22 को ट्रायल
सोमवार को मानगो नगर निगम कार्यालय में यातायात व्यवस्था में सुधार और फ्लाईओवर निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने के लिए बैठक हुई। उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में, अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती...

शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और फ्लाईओवर निर्माण कार्य को समय पर संपन्न कराने को लेकर सोमवार को मानगो नगर निगम कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी और संकेतक लगाए जाएंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 अप्रैल को प्रस्तावित रूट डायवर्जन का ट्रायल किया जाएगा, ताकि निर्माण के दौरान लोगों को कम से कम असुविधा हो। ट्रायल के बाद 24 अप्रैल से निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। दरभंगा डेयरी से लेकर ब्लू बेल्स स्कूल तक के रास्ते को डायवर्ट किया जाएगा। यह डायवर्जन अस्थायी होगा और निर्माण कार्य की प्रगति के अनुसार, इसे चरणबद्ध रूप से लागू किया जाएगा। बैठक में अधिकारियों ने सुझाव दिया कि निर्माण के दौरान वैकल्पिक मार्गों की उचित सूचना आम जनता तक पहुंचाई जाए, ताकि यातायात व्यवस्था में कोई बाधा न हो। उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि फ्लाईओवर का निर्माण जनता की सुविधा और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे धैर्य और सहयोग बनाए रखें तथा ट्रैफिक विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।