Weather Alert Rain Thunderstorms and Strong Winds Expected in Various Districts Until April 22 22 तक बारिश और आंधी की संभावना, येलो अलर्ट, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsWeather Alert Rain Thunderstorms and Strong Winds Expected in Various Districts Until April 22

22 तक बारिश और आंधी की संभावना, येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 22 अप्रैल तक राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश, वज्रपात और तेज हवाओं की संभावना जताई है। येलो अलर्ट जारी किया गया है। 18 से 20 अप्रैल तक सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 18 April 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
22 तक बारिश और आंधी की संभावना, येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 22 अप्रैल तक राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश, वज्रपात और आंधी-तूफान की संभावना जताई है। इसको देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को कई जिलों में 30-40 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। वहीं कुछ क्षेत्रों में वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। गुरुवार को शहर का अधिकत तापमान 37.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा। 18 से 20 अप्रैल तक सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं, 20 अप्रैल को कई हिस्सों में मौसम थोड़ा सामान्य रहने की उम्मीद है। 22 अप्रैल को फिर से मौसम बिगड़ने की आशंका है। पूरे राज्य में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है और बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, खासकर खुले मैदानों और पेड़ों के नीचे रुकने से बचने को कहा गया है। किसान, यात्रियों और आमलोगों के लिए सलाह दी गई है कि मौसम को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।