Struggles of Street Fruit Vendors in Rosda Need for Dedicated Vending Zones सस्ता लोन और वेंडिंग जोन बने तो चमक उठेगा कारोबार, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsStruggles of Street Fruit Vendors in Rosda Need for Dedicated Vending Zones

सस्ता लोन और वेंडिंग जोन बने तो चमक उठेगा कारोबार

रोसड़ा बाजार में 200 से अधिक फल विक्रेता सड़क किनारे अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उन्हें स्थायी दुकान की कमी और प्रशासनिक कार्रवाई का सामना करना पड़ता है। विक्रेताओं ने सस्ती दर पर लोन की मांग की है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 18 April 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
सस्ता लोन और वेंडिंग जोन बने तो चमक उठेगा कारोबार

समस्तीपुर। रोसड़ा बाजार में करीब 200 से अधिक लोग सड़क किनारे फलों का ठेला लगाकर अपना जीवन यापन करते हैं। इन दुकानदारों ने अपनी समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि हमलोगों के पास व्यवसाय के लिए निश्चित जगह नहीं है, जिस कारण कई बार प्रशासनिक कार्रवाई का भी सामना करना पड़ता है। नगर प्रशासन वेडिंग जोन बनवाकर हमें भी दुकान उपलब्ध करायी जाए। ताकि हम भी आराम से अपना व्यापार कर सके। प्रशासन को फल दुकानदारों के लिए सस्ती दर पर लोन भी उपलब्ध कराना चाहिए। इससे सड़क पर रोजगार करने वालों का भी भविष्य संवरेगा। रोसड़ा में फल विक्रेताओं के लिए प्रत्येक दिन चुनौतियों से भरा है। सड़क किनारे के दुकानदारों को व्यापार में रोज नई समस्याएं झेलनी पड़ती है। गर्मी के दिनों में धूप में फल खराब हो जाते हैं। इनके पास दुकान नहीं होने के कारण कई बार जाम और अतिक्रमण के नाम पर प्रशासनिक कार्रवाई भी झेलनी पड़ती है।

हाल के दिनों में बढ़ रही महंगाई व बेरोजगारी के कारण छोटे फुटकर फल विक्रेता को फल बेचने में मशक्कत करनी पड़ती है। इससे सभी फल विक्रेता परेशान रहते हैं। गर्मी व बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी होती है। चिलचिलाती धूप में कारोबार से संबंधित फुटकर फल विक्रेताओं को अधिक परेशानी से गुजरना पड़ता है। गर्मी के दिनों में पीने के लिए शुद्ध पेयजल की किल्लत भी झेलनी पड़ती है। एक तरफ अस्थाई दुकान व दूसरी तरफ कई असुविधाओं से दो चार होना पड़ता है। फल विक्रेताओं की माने तो महंगाई की मार हमेशा झेलनी पड़ती है। वहीं समय-समय पर अतिक्रमण के नाम पर प्रशासनिक कार्रवाई अलग झेलनी पड़ती है।

अनुमंडलस्तर पर बने फल मंडी : फुटकर फल विक्रेता संजय कुमार का कहना है कि हर प्रखंड और अनुमंडलस्तर पर एक फल मंडी बनने की जरूरत है, जिसके फलस्वरूप ग्राहकों के लिए तरोताजा फल लाने के लिए सहूलियत होगी। इसके साथ ही उचित मूल्यों पर हमलोग व्यापार करने का काम कर सकते हैं। फुटकर फल विक्रेता विजय साह का कहना है कि व्यापार को व्यापक स्वरूप देने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विशेष योजनाओं से हम सब को जोड़ने की जरूरत है, इसके साथ ही महज कम ब्याज दरों पर व्यवसाय करने के लिए लोन उपलब्ध कराये जाने की जरूरत है। जिसका फायदा हम सब छोटे-मोटे फुटकर फल विक्रेताओं को मिल पाएगा। हमलोग आर्थिक दृष्टिकोण से आत्मनिर्भर होने के लिए लगातार परिश्रम कर रहे हैं, लेकिन इस क्षेत्र में भी बेरोजगारी का माहौल बना रहता है। फल विक्रेताओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिनमें से एक समस्या यह है कि माल की कमी हमेशा रहती है। फुटकर विक्रेताओं को तरोताजा फल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने में दिक्कत आती है। फुटकर फल विक्रेताओं को थोक विक्रेताओं से उधार पर माल लेना पड़ता है, फुटकर विक्रेताओं को ताजा फलों की कीमतें बढ़ने की वजह से मुनाफा कम होने की समस्या का सामना करना पड़ता है।

रोसड़ा के सिनेमा चौक, टावर चौक, महावीर चौक, भिरहा रोड, बड़ी दुर्गा स्थान चौक, गांधी चौक आदि चौक-चौराहों पर फुटपाथी फल दुकानदार अपनी दुकानें सजाते हैं। इससे शहर में जाम की भी समस्या बनी रहती है। फुटपाथी दुकानदारों का कहना है कि वाहन चालकों व जाम में फंसे लोगों द्वारा भी कभी-कभार उनलोगों को भला-बुरा कह दिया जाता है। इससे उन्हें भी तकलीफ भी महसूस होती है। वहीं बार-बार प्रशासनिक टीम के द्वारा चलाये जाने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान भी उन्हें परेशानी उठानी होती है और आर्थिक नुकसान भी सहना होता है। एक तो धंधा चौपट हो जाता है और दूसरा नुकसान, जुर्माना भी अदा करना पड़ता है। दुकानदारों का कहना है कि उनके समक्ष भी रोजी-रोटी की समस्या है। अगर प्रशासनिकस्तर पर उन सबों के लिए कोई स्थल चिह्नित कर स्थायी तौर पर व्यापार की व्यवस्था कर दी जाय तो उनका रोजगार भी बेहतर हो जाएगा।

बोले-जिम्मेदार

शहर में वेंडिंग जोन बनाने को लेकर भूमि चिह्नित की जा रही है। इसके बाद इसे प्रस्ताव में शामिल किया जाएगा। स्वीकृति मिलते ही वेंडिंग जोन की स्थापना की जाएगी। इससे आम लोग व फुटकर दुकानदारों को भी फायदा होगा। वेंडिंग जोन में फुटकर विक्रेताओं को स्टॉल की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही सामान की खरीदारी करने आए ग्राहकों के लिए शेड, शुद्ध पेयजल, शौचालय, बिजली आदि की सुविधाएं उपलब्ध होगी। ताकि ग्राहकों एवं फुटकर विक्रेताओं को कोई परेशानी नहीं हो। वेंडिंग जोन परिसर में पार्किंग की सुविधाएं रहेगी ताकि लोग अपने वाहन को खड़ा कर सामान की खरीदारी कर सकेंगे।

-मीरा सिंह, सभापति, रोसड़ा नगर परिषद।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।