पासी महासम्मेलन में पूर्व विधानसभाध्यक्ष और विधायक ने किया शिरकत
सुल्तानगंज, निज संवाददाता। कृष्णानंद स्टेडियम में शुक्रवार को पासी महासम्मेलन का आयोजन राजद नेता

कृष्णानंद स्टेडियम में शुक्रवार को पासी महासम्मेलन का आयोजन राजद नेता रामचंद्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सम्मेलन में सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के पासी समाज के लोगों सहित जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए पासी समाज के लोगों ने भाग लिया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने उपस्थित समूह को 27 अप्रैल को पटना स्थित कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित पासी महासम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी सत्ता में आए तो ताड़ी को नशामुक्ति कानून से अलग करेंगे। धोरैया विधायक भूदेव चौधरी ने कहा कि बिहार में जिस दिन बदलाव हो जाएगा, उस दिन देश में बदलाव हो जाएगा। अखिल भारतीय पासी समाज बिहार प्रदेश के सुरेन्द्र चौधरी सहित कई अन्य नेता ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।