... चौदस के दिन तेरे भवन पर भीड़ लगे है भारी
Bijnor News - चैत्र नवरात्र के बाद चतुर्दशी तिथि पर दुर्गा मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सिद्धपीठ श्री महाशक्ति कालिका मंदिर में सुबह से ही भक्तों की कतार लगी रही। यहां मां भगवती के जागरण का समापन हुआ और...

...चौदस के दिन तेरे भवन पर भीड़ लगे है भारी, मां की आरती की इन पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए चैत्र नवरात्र के बाद आई चतुर्दशी तिथि को दुर्गा मंदिरों में माता रानी के दर्शनों को भारी भीड़ उमड़ी। जिला मुख्यालय पर झालू रोड स्थित सिद्धपीठ श्री महाशक्ति कालिका मंदिर में शुक्रवार को सुबह से ही भक्तों की कतार लगी रही। यहां सुबह मां भगवती के भव्य जागरण का समापन हुआ। सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। महिला भक्तों को प्रसाद के तौर पर मां की श्रृंगार सामग्री का भी वितरण किया गया। प्रसाद में श्रृंगार सामग्री मिलने पर महिलाएं इसे सौभाग्य का प्रतीक मानती हैं। इसके बाद मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। श्री मां चामुण्डा देवी पावन धाम मंदिर में भी चतुर्दशी पर दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।