लक्ष्य पाने को किसानों के घर पहुंच रहे विपणन अधिकारी
Gangapar News - गांव के किसानों से गेहूं खरीदने के लिए विपणन अधिकारी और सरकारी अधिकारी लगातार प्रयास कर रहे हैं। मेजाखास की विपणन अधिकारी शिखा पांडेय के अनुसार, 10,000 क्विंटल गेहूं खरीदने का लक्ष्य है, जिसमें अब तक...

मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। लक्ष्य पाने के लिए विपणन अधिकारी व अन्य सरकारी संस्थाओं के जिम्मेदार अधिकारी गेहूं खरीद के लिए गांव के किसानों का चक्कर काट रहे हैं।
मेजाखास की विपणन अधिकारी शिखा पांडेय ने बताया कि दस हजार क्विंटल गेहूं खरीद के सापेक्ष 48 सौ क्विंटल की खरीद हो चुकी है। बताया कि इस बार किसान क्रय केंद्रों तक नहीं पहुंच पाए हैं। किसानों के घर पहुंचकर गेहूं की खरीद की जा रही है। इस बार डिपो तक गेहूं पहुंचाने वाले ठेकेदार गेहूं ले जाने के लिए बड़े वाहन की जगह डीसीएम भी उपलब्ध करा रहे हैं। विपणन अधिकारी चपरतला बृजेश कुमार ने बताया कि उरुवा में गेहूं की खरीद 36 सौ क्विंटल व मेजारोड क्रय केंद्र पर 3 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है। डोरवा क्रय केंद्र की प्रभारी अर्चना तिवारी ने बताया कि इस कड़ी धूप में वह किसानों के घर-घर पहुंच गेंहू की खरीद कर रही हैं। अभी तक 12 सौ क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। बतातें चले कि गेहूं का समर्थन मूल्य सरकार की ओर से 2445 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित हैं, जिसमें 20 रुपये पल्लेदारी पर खर्च हो जाता है। 2425 रुपया प्रति क्विंटल किसान को मिलता है। क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गेहूं की खरीद करने वाले आढ़तिए 25 सौ से लेकर 26 सौ रुपये प्रति क्विंटल गेहूं की खरीद कर अनाज डंप कर ले रहे हैं। दूसरी ओर आढ़तिए भी समर्थन मूल्य से अधिक दाम देकर किसानों के घर से तौल कर ले रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।