Karan Johar Condemns General Dyer s Descendant for Insensitive Remarks on Jallianwala Bagh Massacre Victims जनरल डायर की परपोती की टिप्पणी पर फूटा करण जौहर का गुस्सा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsKaran Johar Condemns General Dyer s Descendant for Insensitive Remarks on Jallianwala Bagh Massacre Victims

जनरल डायर की परपोती की टिप्पणी पर फूटा करण जौहर का गुस्सा

फिल्म निर्देशक करण जौहर ने जनरल डायर की परपोती द्वारा जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीड़ितों को 'लुटेरा' कहे जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह बयान बेहद बेहूदा है और इससे उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 12 April 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
जनरल डायर की परपोती की टिप्पणी पर फूटा करण जौहर का गुस्सा

मुंबई, एजेंसी। फिल्म निर्देशक करण जौहर ने जनरल डायर की परपोती द्वारा जलियांवाला बाग हत्याकांड में जीवित बचे एक पीड़ित को ‘लुटेरा कहे जाने को हास्यास्पद करार दिया और कहा कि यह बयान सुनकर उन्हें बहुत गुस्सा आया। हाल में जनरल डायर की परपोती कैरोलिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हुआ था, जिसमें वह कह रही थीं कि जनरल डायर सम्मानित व्यक्ति थे और उन्हें भारत में काफी पसंद किया जाता था। इस दौरान कैरोलिन ने जालियांवाला बाग हत्याकांड के पीड़ितों को ‘लुटेरा भी कहा था। एक कार्यक्रम के दौरान जब करण जौहर से पूछा गया कि क्या उन्होंने वीडियो देखा है, तो करण जौहर ने कहा कि जब उन्होंने महिला की प्रतिक्रिया देखी तो उन्हें बहुत गुस्सा आया।

जौहर ने कहा, ‘मैं न तो शब्दों को तोलमोलकर कहूंगा, न ही कूटनीतिक बनूंगा और न ही बात घुमा-फिराकर कहूंगा। महिला ने जो कहा, वो कितना बेहूदा है और उनकी ऐसा कहने की हिम्मत कैसे हुई? क्या वह उन हजारों लोगों को लुटेरा कह रही थीं? वे मासूम लोग थे, जो बैसाखी के शुभ अवसर पर वहां इकट्ठा हुए थे, उन्हें अंदाज़ा नहीं था कि उस दिन क्या होने वाला है और देखिए क्या हुआ।

उन्होंने कहा, ‘तथ्य यह है कि उन्होंने ऐसी बातें भी कही हैं, जिससे मानवीय स्तर पर मुझे बहुत गुस्सा आता है। उन्होंने जिस प्रकार से उस जनसंहार के प्रति तिरस्कार दिखाया, जो हमारे देश और दुनिया के इतिहास का एक सबसे भयानक नरसंहार था, उससे मुझे और ज्यादा गुस्सा आया। मैं उनसे माफी की मांग करता हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।