दैनिक कार्य प्रविष्टि करने का निर्देश
सूर्यगढ़ा में नगर परिषद और 24 पंचायतों के स्वास्थ्य केन्द्रों के फैसीलेटरों और एम आशा कार्यकर्ताओं को दैनिक कार्य प्रविष्टि करने का निर्देश दिया गया है। विभागीय समीक्षा में यह जानकारी सामने आई। कुछ...

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद और विभिन्न 24 पंचायतों के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों के फैसीलेटरों एवं एम आशा कार्यकर्ताओं को दैनिक कार्य प्रविष्टि करने का निर्देश दिया गया है। जानकारी के अनुसार राज्य में विभागीय साप्ताहिक कार्य समीक्षा में इस बात का खुलासा किया है। इस आशय का पत्र प्रभारी और अन्य सीएचसी अधिकारियों को दिया गया है। इन अधिकारियों ने सभी फैसीलेटरों तथा आशा कार्यकर्ताओं को दैनिक कार्य प्रविष्टि का निर्देश दिया गया है। कुछ एम आशा का कहना है कि प्रशिक्षण आधा अधूरा दिया गया। वहीं सभी एफ को आशा के ड्यू लिस्ट में एमआर 1, एमआर 2 चढ़ाने व इसके फोटो देने का निर्देश भी है। फैसीलेटरों के द्वारा लिस्ट व फोटो भर कर कार्यालय भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।