BSA Amit Kumar Singh Directs Principals on School Improvement and Enrollment Strategies बीएसए ने परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को दिए निर्देश , Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsBSA Amit Kumar Singh Directs Principals on School Improvement and Enrollment Strategies

बीएसए ने परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को दिए निर्देश

Pilibhit News - बीएसए अमित कुमार सिंह ने ऑनलाइन जूम मीटिंग के माध्यम से परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए दिशा निर्देश दिए। उन्होंने फर्नीचर खरीदने, नामांकन बढ़ाने और छात्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 12 April 2025 03:13 AM
share Share
Follow Us on
बीएसए ने परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को दिए निर्देश

बीएसए अमित कुमार सिंह ने ऑनलाइन जूम मीटिंग के माध्यम से परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक और इंचार्ज अध्यापक के लिए उन्मुखीकरण सत्र में दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग की संचालित विभिन्न योजनाओं के समय अंतर्गत क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आईसीटी लैब निर्माण के लिए चयनित स्कूलों में फर्नीचर खरीद करने के लिए धनराशित भेज दी गई है, लेकिन अभी भी कई स्कूलों ने फर्नीचर की खरीद नहीं की है। वह जल्द ही फर्नीचर खरीद लें। शैक्षिक सत्र में नामांकन बढ़ाने के लिए सभी शिक्षक डोर टू डोर संपर्क कर अधिकाधिक नामांकन करने का प्रयास करें। प्रेरणा पोर्टलपर छात्र प्रोग्रेशन एक्टिविटी के तहत गत सत्र के बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का कार्य करते हुए नव प्रवेशित बच्चों का नामांकन भी करना सुनिश्चित करें। आईसीटी स्मार्ट क्लास एवं आईसीटी लैब के लिए चयनित एजेंसी ने इंस्टालेशन कार्य शुरू कर दिया है। सभी स्कूल एजेंसीको सहयोग दें। सभी स्कूल यह प्रयास करें कि छात्र उपस्थिति न्यूनतम 80 फीसदी बनी रहे। पीएम श्री स्कूलों में गतिमान निर्माण कार्य को अविलंब पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह, शिव शंकर मौर्य, जिला समन्वयक राकेश पटेल, सचिन कुमार, सौरभ कुमार, एसआरजी टीम के सदस्य वैभव जैसवार, अमित पाठक, प्रशांत त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।