इलाहाबाद विश्वविद्यालय: पीजी में दाखिले के लिए आवेदन इसी माह से
Prayagraj News - प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए परास्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया तेज हो गई है। अप्रैल से आवेदन शुरू होंगे और मई के तीसरे सप्ताह में प्रवेश परीक्षा...

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में शैक्षिक सत्र 2025-26 में समय से कक्षाएं शुरू हो। इसके लिए परास्नातक (पीजी) पाठ्यक्रमों में दाखिले की कवायद तेज हो गई है। अप्रैल से आवेदन शुरु करने की तैयारी है। परास्नातक में दाखिले की प्रक्रिया विश्वविद्यालय स्वयं आयोजित करता है, जबकि स्नातक में कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के जरिए प्रवेश होता है। संभावना है कि मई के तीसरे सप्ताह से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। जून में रिजल्ट जारी कर, पीजी में दाखिला प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। प्रवेश परीक्षा का पैटर्न और तरीका पिछले वर्ष के समान ही होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।