jaipur car trailor accident 5 dies of one family जयपुर में दर्दनाक हादसा, कार-ट्रेलर की टक्कर में उजड़ गया परिवार; 5 की मौत, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़jaipur car trailor accident 5 dies of one family

जयपुर में दर्दनाक हादसा, कार-ट्रेलर की टक्कर में उजड़ गया परिवार; 5 की मौत

  • राजस्थान के दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक भीषण एक्सीडेंट में पांच लोगों की मौत हो गई। पांचों ही मृतक एक परिवार के रहने वाले थे।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 11:45 AM
share Share
Follow Us on
जयपुर में दर्दनाक हादसा, कार-ट्रेलर की टक्कर में उजड़ गया परिवार; 5 की मौत

राजस्थान के जयपुर में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के रायसर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक कार और ट्रेलर (मालवाहक वाहन) की भिड़ंत में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि हादसा सुबह करीब आठ बजे मनोहरपुर-दौसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेकावाला टोल के पास हुआ है जब कार में सवार पांच लोगों का परिवार दौसा की ओर से खाटूश्याम मंदिर जा रहा था तभी ट्रेलर से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

यूपी का रहने वाला था परिवार

मृतकों की पहचान उत्तरप्रदेश के लखनऊ निवासी सत्यप्रकाश सोनी (60), उनकी पत्नी रामादेवी (55), बेटे अभिषेक सोनी (35), पुत्र वधु प्रियांशी (30) और छह माह की पोती के रूप में की गई है। ये सभी घूमने के लिए राजस्थान आए थे। सिंह ने बताया कि हादसा संभवत: ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।