Fatal Accident Scooter Collides with Tractor One Dead and One Injured ट्रैक्टर के धक्के से साले की टूटी सांस, जीजा जख्मी, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsFatal Accident Scooter Collides with Tractor One Dead and One Injured

ट्रैक्टर के धक्के से साले की टूटी सांस, जीजा जख्मी

Varanasi News - परमानंदापुर गांव के पास स्कूटी और ट्रैक्टर के बीच टक्कर में फैज अहमद की मौत हो गई, जबकि उसके जीजा शाहिद आलम गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों जंसा बाजार से लौट रहे थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 16 April 2025 05:44 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर के धक्के से साले की टूटी सांस, जीजा जख्मी

रामेश्वर संवाद। परमानंदापुर गांव (जंसा) के समीप स्कूटी और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई। इसमें स्कूटी चला रहे फैज अहमद की मौत हो गई। जबकि, उसके जीजा शाहिद आलम गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रास्ता जाम करने का प्रयास किया लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने शांत कराया। पुलिस के अनुसार सजोई निवासी फैज अहमद जौनपुर के मछली शहर निवासी अपने जीजा शाहिद आलम के साथ स्कूट से जंसा बाजार गए थे। लौटे समय परमनंदापुर गांव के समीप ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई। इसमें स्कूटी चला रहा फैज अहमद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके जीजा शाहिद आलम गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को निजी चिकित्सालय में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने फैज़ अहमद को मृत घोषित कर दिया। घायल शाहिद आलम को भर्ती कर लिया। पुलिस ने बताया कि फैज अहमदाबाद में कपड़े की दुकान पर नौकरी करता था। ईद पर घर आया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।