हर विस क्षेत्र में नियुक्त होंगे गौ-विधायक: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
Varanasi News - ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने गौ-प्रतिष्ठा आंदोलन की घोषणा की। वे देश के सभी 4123 विधानसभा क्षेत्रों में गौ-विधायक नियुक्त करेंगे और हर विधानसभा क्षेत्र में रामाधाम स्थापित...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि गौ-प्रतिष्ठा आंदोलन के तहत वह देश के सभी 4123 विधानसभा क्षेत्रों में गौ-विधायक नियुक्त करेंगे। साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्र में रामाधाम भी स्थापित होगा। इसमें 108 गायें रहेंगी। वह मंगलवार को केदारघाट स्थित श्रीविद्यामठ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि वह राजनीतिक दल का गठन नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि देश में तीन लाख रामाधाम और शुद्ध देसी नस्ल की गायों की डीएनए पहचान और प्रयोग के लिए काशी में अक्षय तृतीया तक एक रामा प्रयोग सेवालय स्थापित किया जाएगा। शंकराचार्य ने कहा कि मुझे यह स्पष्ट हो गया है कि कोई भी राजनीतिक दल गाय के पक्ष में नहीं है। महाकुम्भ की समाप्ति के 33 दिनों के अंदर देश के हर राजनीतिक दल से गाय के संबंध में उनका पक्ष मांगा गया था। 17 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान पर दिनभर का प्रतीक्षा कार्यक्रम रद्द कर मैं सभी दलों के कार्यालयों तक गया, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों से आशा समाप्त हो जाने के बाद अब गौरक्षा के लिए मतदाताओं को संकल्पबद्ध करना उपाय रह जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।