Traditional Sendra Heroes Gather in Chakulia Forest Wildlife Team Intervenes राजाबासा जंगल में सेंदरा वीरों को वन विभाग ने रोका, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsTraditional Sendra Heroes Gather in Chakulia Forest Wildlife Team Intervenes

राजाबासा जंगल में सेंदरा वीरों को वन विभाग ने रोका

चाकुलिया वन क्षेत्र के राजाबासा साल जंगल में मंगलवार को सेंदरा वीरों का महाजुटान हुआ। सैकड़ों सेंदरा वीरों ने परंपरागत हथियारों के साथ जंगल में प्रवेश किया, लेकिन वन विभाग की टीम ने उन्हें रोककर वन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 16 April 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
राजाबासा जंगल में सेंदरा वीरों को वन विभाग ने रोका

चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया वन क्षेत्र के कालियाम पंचायत स्थित राजाबासा साल जंगल में मंगलवार को सेंदरा वीरों का महाजुटान हुआ। राजाबासा तालाब के पास परंपरागत हथियारों जैसे तीर-धनुष, भाला, बरछा, कुल्हाड़ी आदि से लैस सैकड़ों सेंदरा वीर जुटे। वन्य प्राणियों का सेंदरा रोकने के लिए वन विभाग की टीम सुबह ही पहुंच गई थी। इस दौरान कई सेंदरा वीरों को वन विभाग की टीम ने जंगल में जाने से रोक दिया। सेंदरा वीरों को वन विभाग के कर्मचारियों ने वन्य प्राणियों का शिकार नहीं करने के लिए समझाया और वापस भेजा।‌ बावजूद, कई सेंदरा वीर जंगल में घुस गए थे। जानकारी के अनुसार सेंदरा पर्व के तहत इस जंगल में परंपरा के मुताबिक हर साल सेंदरा वीर सेंदरा करने लिए जाते हैं। इसकी तिथि तय होती है। ‌प्रखंड के कई पंचायतों के सेंदरा वीरों का जुटान होता है।‌ इस जंगल में जंगली सूअर, मोर, खरगोश, वन मुर्गी समेत अन्य कई प्रकार के वन्य प्राणी हैं। वन्य प्राणियों का शिकार नहीं करने के लिए वन विभाग ने विगत सोमवार को माइक से गांवों में प्रचार-प्रसार किया था। बावजूद, मंगलवार की सुबह में ही तीर-धनुष और अन्य पारंपरिक हथियार लेकर विभिन्न गांवों से राजाबासा जंगल में सेंदरा करने के लिए सेंदरा वीर पहुंच गये थे। इधर, वन विभाग के प्रभारी वनपाल कल्याण महतो, वनरक्षी विप्लव कुमार, मुकेश गोराई, भादूराम सोरेन, किशोर करण महतो, तपन कुमार मुंडा सुबह ही टीम के साथ राजाबासा जंगल पहुंच गए थे। तालाब के पास एक मेला सा लग गया था। कई प्रकार की दुकानें भी सज गयी थीं।‌ सेंदरा वीरों ने वन्य प्राणियों का सेंदरा किया या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई।‌ चाकुलिया के प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने कहा कि वन विभाग की टीम जंगल में तैनात थी। शिकारियों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया गया है। इसके कारण वन्य जीव प्राणियों का सेंदरा नहीं हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।