Jeweler s Artisan Goes Missing with Jewelry Worth 9 20 Lakhs in Meerut मेरठ : 9.20 लाख रुपये के सोने के आभूषण लेकर कारीगर फरार, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsJeweler s Artisan Goes Missing with Jewelry Worth 9 20 Lakhs in Meerut

मेरठ : 9.20 लाख रुपये के सोने के आभूषण लेकर कारीगर फरार

Meerut News - मेरठ के सदर बाजार दाल मंडी से एक कारीगर सर्राफ का 9.20 लाख रुपये कीमत के सोने के आभूषण लेकर फरार हो गया। सर्राफ ने दस दिन इंतजार किया, लेकिन कारीगर नहीं आया। थाने में तहरीर देने के बाद पुलिस ने मुकदमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 16 April 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ : 9.20 लाख रुपये के सोने के आभूषण लेकर कारीगर फरार

मेरठ। सदर बाजार दाल मंडी से एक कारीगर सर्राफ का 9.20 लाख रुपये कीमत के सोने के आभूषण लेकर फरार हो गया। सर्राफ ने दस दिन इंतजार किया लेकिन जब कारीगर नहीं आया तो थाने में तहरीर दे दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। महाराष्ट्र के जिला सागली थाना खुरसुडी वलवन निवासी सुशांत पिछले काफी समय से दाल मंडी कलाल खाना सदर बाजार मेरठ में रह रहे हैं। उन्होंने आभूषणों की छिलाई व पॉलिश का कार्य किया हुआ है और सुशांत पॉलिश सेंटर के नाम से संत मार्केट सदर में दुकान खोल रखी है। सुशांत ने बताया कि उन्होंने 3 अप्रैल को अपने कारीगर फिरोज को 100 ग्राम सोने के आभूषण पॉलिश के लिए दिए थे लेकिन वह अगले ही दिन लापता हो गया। उन्होंने उसका मोबाइल नंबर मिलाया तो वह स्विच ऑफ मिला। उन्होंने बाजार के व्यापारियों को इसके बारे में बताया। इसके बाद वह थाने पहुंचे और फिरोज के खिलाफ तहरीर दी। सुशांत ने बताया कि 100 ग्राम वजन के आभूषण है, जिनकी कीमत लगभग 9.20 लाख रुपये है। सीओ कैंट संतोष सिंह का कहना है कि सर्राफ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कारीगर की तलाश शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।