delhi mausam people will get relief from heatwave for next 7 days imd update weather report दिल्ली में अगले 7 दिन मौसम रहेगा मेहरबान, नहीं चलेगी लू; IMD ने वापस लिया पूर्वानुमान, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi mausam people will get relief from heatwave for next 7 days imd update weather report

दिल्ली में अगले 7 दिन मौसम रहेगा मेहरबान, नहीं चलेगी लू; IMD ने वापस लिया पूर्वानुमान

Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में अगले सात दिन मौसम कुछ राहत भरा रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले कुछ दिनों तापमान में तो बढ़ोतरी होगी पर लू की स्थिति नहीं रहेगी। रात के तापमान में भी कोई असामान्य वृद्धि नहीं देखी जाएगी।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 April 2025 06:38 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में अगले 7 दिन मौसम रहेगा मेहरबान, नहीं चलेगी लू; IMD ने वापस लिया पूर्वानुमान

Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में अगले सात दिन मौसम कुछ राहत भरा रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले कुछ दिनों तापमान में तो बढ़ोतरी होगी पर लू की स्थिति नहीं रहेगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में 16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक लू जैसी कोई स्थिति नहीं बन रही है। साथ ही, रात के तापमान में भी कोई असामान्य वृद्धि नहीं देखी जाएगी।

वापस लिया पूर्वानुमान

रात का तापमान भी सामान्य रहने की संभावना है। बता दें कि मौसम विभाग ने पूर्व में 16 से 18 अप्रैल के बीच लू की संभावना जताई थी। आईएमडी के अनुसार, 15 से 20 अप्रैल की अवधि के दौरान अधिकतम तापमान 37 से 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहेगा, लेकिन लू की स्थिति नहीं बनेगी।

अलग-अलग दिशाओं से चलेंगी हवा

मौसम विभाग का कहना है कि 15-20 अप्रैल के दौरान हवाएं अलग-अलग दिशाओं से चलेंगी। इनकी गति 10 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच होगी। मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया यह सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक था, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हल्की हवा चलने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को दिन में आसमान साफ रहेगा लेकिन शाम को बादल छाए रह सकते हैं। सतह पर लगातार हल्की हवा चलेगी, जिसकी गति 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। अधिकतम तापमान लगभग 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 180 रहा, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है।