Road Accident Injures Three Including Two Students in Gawan सड़क दुर्घटना में दो छात्रा समेत तीन घायल , Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsRoad Accident Injures Three Including Two Students in Gawan

सड़क दुर्घटना में दो छात्रा समेत तीन घायल

गावां में मंगलवार शाम को एक सड़क दुर्घटना में दो छात्राओं समेत तीन लोग घायल हो गए। छात्राएं ट्यूशन पढ़कर साइकिल से घर लौट रही थीं, तभी बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। घायलों को गावां अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 16 April 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में दो छात्रा समेत तीन घायल

गावां। गावां कृषि फॉर्म के पास मंगलवार शाम को सड़क दुर्घटना में दो छात्रा समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद सभी को गावां अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। घायल छात्रा हरला निवासी शैलेन्द्र यादव की 15 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी और गावां निवासी कुल्लू यादव की 12 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी है। वहीं बाइक सवार घायल युवक हरला निवासी भोला पंडित का 19 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार है। घटना के बाबत बताया जाता है कि एक कोचिंग संस्थान से छात्रा टयूशन पढ़कर साईकिल से घर जा रही थी। इसी बीच बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी। घटना में छात्रा के साथ बाइक सवार भी सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन फानन में सभी को गावां अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर काजिम खान ने घायल छात्रा शिवानी कुमारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।