दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो बेच दिया बच्चा, दिया तीन तलाक
Meerut News - मेरठ के फलावदा क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने उसके एक बच्चे को बेच दिया और उसे बेल्ट से पीटा। पति ने तीन तलाक देकर उसे...

मेरठ। फलावदा क्षेत्र में महलका निवासी महिला ने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने बताया दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो पति ने उसके एक बेटे को बेच दिया और विरोध पर बेल्ट से पीटा। पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। मुकदमा दर्ज किया गया है। महलका निवासी आसमा का निकाह 13 मार्च 2023 को खतौली निवासी युवक से हुआ था। महिला का आरोप है निकाह के बाद से उससे 10 लाख रुपये की मांग की जा रही थी। इसी दौरान उसे जुड़वा बच्चे हुए। आरोप लगाया दहेज की मांग पूरी न होने पर पति और ससुराल पक्ष ने उसका एक बच्चा बेच दिया। विरोध पर उसे बेल्ट से पीटा और बाल पकड़कर घसीटा। सात अप्रैल को उसके साथ दोबारा मारपीट की और तमंचे से चेहरे और सिर पर वार किए। पति ने तीन तलाक देकर उसे घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने पति आफताब और परिवार के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।