इंचौली पुलिस और गोकशों में मुठभेड़, दो को लगी गोली, चार गिरफ्तार
Meerut News - मेरठ के इंचौली पुलिस और गोकशों के बीच भगवानपुर मार्ग पर मुठभेड़ हुई। गोलीबारी में दो गोकशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो इलाके में पूर्व में कई वारदातों में शामिल...

मेरठ/दौराला। इंचौली पुलिस और गोकशों के बीच भगवानपुर मार्ग पर सोमवार देररात मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से गोलीबारी हुई, जिसमें दो गोकशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसी गिरोह ने पिछले कुछ समय में इलाके में कई वारदात को अंजाम दिया था। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि देररात इंचौली पुलिस को कुछ गोकशों के बारे में सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने रात दो बदमाशों को इंचौली बाजार में दबोच लिया। दोनों की पहचान खरदौनी निवासी मुस्तफा और फिरोज के रूप में हुई। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि दो अन्य साथी भगवानपुर मार्ग पर इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने दबिश दी तो गोकशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान सरूरपुर के हर्रा गांव निवासी भोलू उर्फ भोला और अकरम को पैर में गोली लगी।
दोनों घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया। इंस्पेक्टर इंचौली नितिन पांडेय ने बताया कि आरोपियों से तमंचा, एक बाइक, दो छुरे, एक दांव बरामद किया है। दोनों आरोपी अकरम और भोला सरूरपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं और उनके खिलाफ गोकशी सहित दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। खुलासा हुआ कि खरदौनी निवासी साथियों के बुलाने पर यहां इंचौली इलाके में आते थे और वारदात करते थे। इस काम के लिए फलावदा निवासी नावेद उर्फ काले की होंडा सिटी कार कार का इस्तेमाल करते थे। पुलिस नावेद की तलाश में लगी है।
--------------
लावड़ चौकी इंचार्ज सहित छह हुए थे सस्पेंड, इंस्पेक्टर इंचौली हुए थे लाइन हाजिर
दौराला। इंचौली थाने के लावड़ चौकी क्षेत्र के भगवानपुर मार्ग स्थित खेत में एक अप्रैल को गोकशों ने गोकशी की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद जलालपुर में नौ अप्रैल को गोकशों ने फिर गोकशी की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद ग्रामीणों और हिंदू संगठनों ने हंगामा भी किया था। दो सप्ताह में गोकशी की दो घटनाओं पर एसएसपी ने इंचौली इंस्पेक्टर अतुल कुमार को लाइन हाजिर करते हुए लावड़ चौकी इंचार्ज विनोद अत्री सहित छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।