केवटी में कौशल विकास प्रशक्षिण केंद्र का शुभारंभ
महिला व बाल विकास निगम एवं श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत बाढ़पोखर केवटी में डोमेन स्किलिंग कौशल विकास प्रशक्षिण केंद्र का उद्घाटन विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने किया। उन्होंने कहा कि यह...

केवटी। महिला व बाल विकास निगम एवं श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत डोमेन स्किलिंग कौशल विकास प्रशक्षिण केंद्र बाढ़पोखर केवटी का उद्घाटन मंगलवार को विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने किया। विधायक डॉ. झा ने कहा कि कौशल विकास प्रशक्षिण के मद्देनजर पूरे भारत में युवाओं को कुशल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को प्रशक्षिण के बाद रोजगार मिलेगा। खासकर महिलाओं के लिए यह प्रशक्षिण वरदान साबित होगा। इस संस्था में 30-30 छात्राओं के दो बैच को नि:शुल्क नर्सिंग का कोर्स कराया जायगा। संस्था के बिहार स्टेट हेड सौगातो सेन ने कहा कि यहां से नर्सिंग का एक साल का प्रशक्षिण लेने के बाद बच्चों को सौ प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट अच्छे अस्पतालों में मिलेगा।
इस अवसर पर रीजनल हेड मनोज पांडेय ने भी कई जानकारियां दी। सेंटर हेड संतोष कुमार साहु एवं सेंटर कॉर्डिनेटर सह मुखिया रूबी ने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं यहां से नर्सिंग का फ्री कोर्स कर स्वाबलंबी बन पाएंगी। कार्यक्रम में ट्रेनर अंबिका सिंह, शीतल मश्रिा सहित सतीश कुमार यादव, श्रवण कुमार मश्रि, गुड्डू मश्रिा, चंदन यादव आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।