Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsRajesh Tripathi Inaugurates RCC Road in Belpar Enhancing Connectivity for Three Villages
विधायक ने बेलपार में सीसी रोड का किया उद्घाटन
Gorakhpur News - चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी ने बेलपार ग्राम सभा में 16 लाख रुपये की लागत से बनी आरसीसी सड़क का उद्घाटन किया। इस सड़क के निर्माण से मुकुंदवार, झंझवा और बेलपार के तीन गांवों के लोगों का आवागमन...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 16 April 2025 05:46 AM

गोलाबाजार, हिंदुस्तान संवाद। चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी ने गोला विकास खंड के बेलपार ग्राम सभा में मदरहा पिच रोड से छोटे लाल के घर तक 16 लाख रूपये लागत से बने आरसीसी सड़क का उद्घाटन किया। इस सड़क के बन जाने से तीन गांव के टोले मुकुंदवार झंझवा और बेलपार के लोगों का आवागमन सुगम हो गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से बनवारी प्रसाद, समिउल्लाह अंसारी, देवेश निषाद, छोटे लाल बेलदार, प्रशांत शाही, मुन्ना निषाद, अजय राय, प्रधान महेंद्र शर्मा, नित्यानंद डूबे, सुधाकर डूबे, सुरेंद्र डूबे, भोला प्रसाद, बजरंगी प्रसाद, जय शंकर तिवारी मौजूद रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।