रातू में बालू लदा हाईवा जब्त
सोमवार की सुबह रतू थाना क्षेत्र में सिमलिया रिंग रोड से पुलिस ने बालू लदा हाईवा (जेएच 01डीक्यू 2765) जब्त किया। चालक से कागजात मांगे गए, लेकिन वह दिखाने में असमर्थ रहा। पुलिस ने हाईवा को थाना ले जाकर...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 16 April 2025 05:44 AM

रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह सिमलिया रिंग रोड से पुलिस ने बालू लदा हाईवा (जेएच 01डीक्यू 2765) जब्त किया। हाईवा में नगड़ी की ओर से बालू रातू आ रहा था। पुलिस ने हाईवा चालक से बालू से संबंधित कागजात की मांग की। लेकिन चालक कागजात दिखाने में असमर्थ रहा। पुलिस हाईवा को जब्त कर थाना ले आई है। इस संबंध में मुख्यालय 2 डीएसपी अरविंद कुमार को जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।