उरुवा ब्लॉक में कही भवन अधूरा तो कहीं पर बना ही नहीं
Gorakhpur News - उरुवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत भवनों में लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद कई भवन अधूरे या गायब हैं। अधिकारी ग्राम स्तर पर मौजूद नहीं हैं, जिससे ग्रामीणों को समस्याओं के समाधान के लिए ब्लॉक का दौरा करना...

उरुवा बाजार। उरुवा ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में लाखों रुपये खर्च कर बनाए गए पंचायत भवन हाथी के दांत साबित हो रहे हैं। इस ब्लॉक में कई ग्राम पंचायतों में भवन अधूरा है तो कही पर भवन ही नहीं है। शासन की मंशा है ब्लॉक के अधिकारी पंचायत भवन पर बैठकर ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के साथ विकास की योजनाओं को क्रियान्वित करें, लेकिन गांव स्तर पर अधिकारियों के न बैठने के कारण ग्रामीणों को अपना काम कराने के लिए ब्लॉक का चक्कर लगाना पड़ता है। उरुवा ब्लॉक के बाथ बुजुर्ग, नराईचपार, पहाड़पुर भवानीगढ़, धुरियापार, रौजा दरगाह सहित अन्य कई ग्राम पंचायत भवनों की पड़ताल की गई तो पता चला कि नराइचपार और बाथ बुजुर्ग ग्राम पंचायत में अभी पंचायत भवन ही नहीं बना है। वहीं रौजा दरगाह, पहाड़पुर में भवन अभी अधूरा पड़ा है।
क्षेत्र के इन ग्राम पंचायतों में अधिकारी कभी कभार आते है। यही नहीं अधिकांश ग्राम पंचायत अधिकारियों ने विभिन्न चौराहों बकायदा अपना ऑफिस डाल रखा है। जिसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं होती है। और ग्रामीण ब्लॉक का चक्कर लगाने को मजबूर है। इस बाबत जिला पंचायत राज अधिकारी नीलेश प्रताप सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।