राहुल गांधी के मामले में एक और अधिवक्ता ने दिया वकालतनामा
Varanasi News - वाराणसी में विशेष न्यायाधीश की कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ निगरानी अर्जी की सुनवाई हुई। एक अन्य अधिवक्ता ने भी पक्ष रखा। अगली सुनवाई पांच मई को होगी। पूर्व प्रधान नागेश्वर मिश्र ने आरोप लगाया कि...

वाराणसी। विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) यदुवेंद्र विक्रम सिंह की कोर्ट में मंगलवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ निगरानी अर्जी पर सुनवाई हुई। इस दौरान एक अन्य अधिवक्ता विवेकशंकर तिवारी ने भी पक्ष रखने के लिए वकालतनामा दाखिल किया। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए पांच मई की तिथि तय की है। पूर्व में भी एक अन्य अधिवक्ता की ओर से वकालतनामा लगाया गया है। पिछले वर्ष तिलमापुर के पूर्व प्रधान नागेश्वर मिश्र ने अधिवक्ता अलख नारायण राय के माध्यम से निचली अदालत में अर्जी देकर कहा था कि अमेरिका दौरे पर कांग्रेस सांसद ने राहुल गांधी ने सिखों पर जो बयान दिया था। उसका खालिस्तानी आतंकी समूह ने भी समर्थन किया। उनका आरोप है कि कांग्रेस सांसद के बयान से ऐसा लगता है कि वह देश में गृहयुद्ध भड़काना चाहते हों। बीते 28 नवंबर को निचली अदालत ने अर्जी खारिज कर दी थी। आदेश के विरोध में उन्होंने जिला जज की कोर्ट में निगरानी अर्जी दाखिल की। जिसे सुनवाई के लिए एमपी-एमएलए कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।