शंकुलधारा में सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाई दुकान
Varanasi News - वाराणसी में नगर निगम प्रवर्तन दल ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। शंकुलधारा पोखरा के पास अतिक्रमण हटाया गया और सरकारी जमीन पर स्थायी दुकान बनाने पर चेतावनी दी गई। भोजूबीर में तीन पशुओं को पकड़ा गया...

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता नगर निगम प्रवर्तन दल ने मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल संदीप शर्मा के नेतृत्व में शंकुलधारा पोखरा के आसपास अतिक्रमण हटाया गया। सरकारी जमीन पर स्थायी दुकान बनाने पर दो दिनों में दुकान हटाने की चेतावनी दी गई।
इसी क्रम में भोजूबीर में यूपी कॉलेज के पास जलकल विभाग के ट्यूबवेल के पास सरकारी जमीन में अतिक्रमण कर पशु बांधने पर तीन पशुओं को पकड़ा गया। हुकुलगंज नई बस्ती में सड़क पर अतिक्रमण कर पशु बांधने पर पशुओं को कांजी हाउस भेजा गया। श्रीकाशी जीव दया विस्तारिणी संस्था की शिकायत पर बावन बीघा गौशाला की चहारदीवारी के पास इस अभियान के दौरान 20 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त किया गया। निषादराज, तेलियाना घाट से मुकीमगंज मार्ग पर ई-रिक्शा खड़ा करके अतिक्रमण करने पर चालक को चेतावनी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।