मजार पर पुलिस का पहरा, कम लगी दुकानें
Prayagraj News - प्रयागराज के सोहबतियाबाग में रौजा मजार पर रविवार को मेले के दौरान पुलिस का सख्त पहरा रहा। इस बार फूल-माला और अन्य दुकानों की संख्या कम थी। लोग अपनी परंपरा के अनुसार मजार पर चढ़ावा चढ़ाते रहे, जबकि...

प्रयागराज। सोहबतियाबाग स्थित रौजा मजार पर रविवार को लगे मेले में पुलिस का पहरा रहा। हर रविवार की तुलना में फूल-माला और दूसरी चीजों की दुकानें भी कम लगी। सुबह से ही मजार के आसपास पुलिस की सरगर्मी बढ़ने से लोग भी खुसर-फुसर करते रहे। इस बीच वहां दर्शन करने वाले पहुंचते रहे। जिन्होंने अपनी रीति रिवाज के अनुसार मजार पर फूल-माला चढ़ाए और मन्नतें मांगी। मुतवल्ली इखलाक हुसैन के अनुसार यहां लगने वाले मेले में दूर दराज से लोग आते हैं जिनमें हिंदू भाईयों की संख्या अधिक रहती है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सिकंदरा में गाजी मियां की मजार पर भी मेला नहीं लग सका था। रामनवमी पर कुछ लोगों के मजार पर चढ़कर भगवा ध्वज फहराने से माहौल तनावपूर्ण हो गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।