Imran Khan breaks silence on his divorce reason With Ex Wife Avantika Malik इमरान खान ने अवंतिका से तलाक के 6 साल बाद बताई अलग होने की वजह, कहा- 'इस तरह के रिलेशनशिप...', Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Imran Khan breaks silence on his divorce reason With Ex Wife Avantika Malik

इमरान खान ने अवंतिका से तलाक के 6 साल बाद बताई अलग होने की वजह, कहा- 'इस तरह के रिलेशनशिप...'

  • इमरान खान और अवंतिका मलिक ने साल 2019 तलाक लेने का फैसला लिया था। उनके अलगाव की खबर ने उनके फैंस को तगड़ा झटका दिया था। आज उनके तलाक को 6 साल हो गए हैं। ऐसे में इमरान ने 6 साल बाद इमरान ने अपने तलाक का असली कारण बताया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 11:38 AM
share Share
Follow Us on
इमरान खान ने अवंतिका से तलाक के 6 साल बाद बताई अलग होने की वजह, कहा- 'इस तरह के रिलेशनशिप...'

फिल्म जाने तू या जाने ना से इमरान खान ने अपनी खास पहचान बनाई थी। इमरान ने अपनी क्यूट स्माइल के चलते दर्शकों का दिल जीत लिया था, खासकर लेडी फैंस का। लेकिन 2011 में उन्होंने लाखों लड़कियों का दिल तब तोड़ा, जब उन्होंने अपनी लेडी लव अवंतिका मलिक से शादी कर ली थी। इमरान ने अपने करियर के पीक पर अवंतिका से शादी का फैसला किया। महज 19 साल की उम्र से ही अवंतिका को डेटिंग शुरू कर दिया था, लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं। ऐसे में अब इमरान ने अवंतिका से अलग होने की वजह पर चुप्पी तोड़ी है।

आखिर क्या थी इमरान और अवंतिका के तलाक की वजह?

इमरान खान और अवंतिका मलिक ने साल 2019 तलाक लेने का फैसला लिया था। उनके अलगाव की खबर ने उनके फैंस को तगड़ा झटका दिया था। आज उनके तलाक को 6 साल हो गए हैं। ऐसे में इमरान ने 6 साल बाद इमरान ने अपने तलाक का असली कारण बताया है। इमरान ने हाल ही में फिल्मफेयर को अपना इंटरव्यू दिया। इमरान ने इंटरव्यू में कहा, 'उनका रिश्ता किशोरावस्था में शुरू हुआ था, जब मैं महज 19 साल का था। इसलिए उनकी कई आदतें और बातचीत करने के तरीके एक जैसे ही थे और उनके साथ नहीं बढ़े। जब हम अलग हुए, तब तक उन्होंने अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना शुरू कर दिया था।'

कभी-कभी इस तरह के लॉन्ग-टर्म रिलेशनशिप...

इमरान ने आगे कहा, ' मुझे लगता है कि ये सारी चीजें पर्याप्त रूप से विकसित और नहीं हुए और किसी तरह से, हम एक-दूसरे का समर्थन या सशक्तिकरण नहीं कर रहे थे ताकि हम खुद का सबसे बेहतर बना सकें। लेकिन जैसा कि कभी-कभी इस तरह के लॉन्ग-टर्म रिलेशनशिप के साथ होता है, खासतौर पर तब जब आप बहुत कम उम्र में रिश्ता शुरू करते हैं, तो बहुत सारे इंटरपर्सनल डायनामिक्स और पैटर्न इस बात पर सेट हो जाते हैं कि आप टीनएजर में कैसे थे और बड़े में कैसे हैं। शायद मुझे लगता है कि हम आगे नहीं बढ़ रहे थे। हम हेल्दी वर्जन में एक-दूसरे का सहारा या शक्ति नहीं बन पाएं।'

बेटी संग रिश्ते को लेकर की बात

इमरान ने अपनी 10 वर्षीय बेटी के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, 'उनके बीच बहुत करीबी रिश्ता है। मेरी बेटी और मैंने एक बहुत ही करीबी और खुला रिश्ता बनाया है, जो कि कुछ ऐसा है जिसे मैं वास्तव में विकसित करना चाहता हूं और अपने रिश्ते को उसी तरह विकसित करना चाहता हूं। मैं चाहता था कि उसे आराम और सुरक्षा का एहसास हो, उसे यह एहसास हो कि मैं उसके लिए मौजूद हूं, मैंने उसे वापस पा लिया है, लेकिन साथ ही उसे यह एहसास भी हो कि वह निर्णय के डर के बिना मुझसे बात करने में सहज और खुली महसूस करे।'

ये भी पढ़ें:शिल्पा शेट्टी के करियर की 10 फ्लॉप फिल्में, सलमान-अक्षय की ये मूवी बुरी तरह पिटी
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।