शामली : मुजफ्फरनगर में शोभायात्रा देखने जा रहे दो युवकों की मौत
Shamli News - शामली के मोहल्ला शांतिनगर के दो युवक श्री बालाजी शोभायात्रा देखने जाते समय सड़क हादसे में मारे गए। हादसा मुजफ्फरनगर में हुआ जब एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। मृतकों के परिजनों में शोक का...

शामली। जनपद मुजफ्फरनगर में श्री बालाजी शोभायात्रा देखने जा रहे शामली के मोहल्ला शांतिनगर निवासी दो युवकों की शनिवार देर शाम सड़क हादसे में मौत हो गई। युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शांतिनगर निवासी दो युवक तुषार पुत्र अमित, तुषार पुत्र मनोज बाइक से जनपद मुजफ्फरनगर में श्री बालाजी शोभायात्रा देखने जा रहे थे। बताया जाता है कि जब वे लालूखेड़ी पुलिस चौकी से आगे धौलरा के निकट पहुंचे तो इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को सीएचसी ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।