Arvind Kejriwal accuses BJP wants to keep the entire country illiterate BJP को घेरने की जल्दी में अखिलेश की गलती और केजरीवाल की ‘नकल’, कैसे फंस गए दोनों, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvind Kejriwal accuses BJP wants to keep the entire country illiterate

BJP को घेरने की जल्दी में अखिलेश की गलती और केजरीवाल की ‘नकल’, कैसे फंस गए दोनों

भाजपा को घेरने की जल्दी में ‘आप’ के मुखिया अरविंद केजरीवाल आज एक बड़ी गलती कर बैठे। अखिलेश यादव द्वारा शेयर की गई एक खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने यह गलती की है, जबकि वह खबर दो साल पुरानी है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। एएनआईSun, 13 April 2025 11:42 AM
share Share
Follow Us on
BJP को घेरने की जल्दी में अखिलेश की गलती और केजरीवाल की ‘नकल’, कैसे फंस गए दोनों

भाजपा को घेरने की जल्दी में आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल आज एक बड़ी गलती कर बैठे। अखिलेश यादव द्वारा शेयर की गई एक खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने यह गलती की है, जबकि वह खबर दो साल पुरानी है। इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ही घेरना शुरू कर दिया है।

आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने रविवार को केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए शिक्षा को 'बर्बाद' करने का आरोप लगाया है। गुजरात मॉडल को लेकर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए केजरीवाल ने कहा कि भाजपा पूरे देश को ‘अनपढ़’ रखना चाहती है। दिल्ली में भी शिक्षा व्यवस्था को ‘बर्बाद’ कर रही है।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ''ये गुजरात मॉडल है। ये बीजेपी मॉडल है, जो ये पूरे देश में लागू करना चाहते हैं। ये डबल इंजन मॉडल है। पूरे देश को ये अनपढ़ रखना चाहते हैं। आप मुझे एक राज्य बता दीजिए जहां इनकी सरकार हो और इन्होंने वहां शिक्षा का कबाड़ा ना किया हो। इसी मॉडल के तहत अब ये दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को भी ध्वस्त करने में लगे हैं।''

केजरीवाल समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा शेयर की गई एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें एक न्यूज रिपोर्ट थी, जिसमें लिखा था, "157 स्कूलों में 10वीं क्लास में कोई भी छात्र पास नहीं हुआ।" बता दें कि यह न्यूज रिपोर्ट मई 2023 में प्रकाशित हुई थी।

अखिलेश यादव ने एक्स पर ‘पोस्ट’ किया था, "गुजरात मॉडल ही फेल हो गया… गुजरात में 157 स्कूलों में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में एक भी छात्र पास नहीं हुआ। भाजपा हटाएंगे, भविष्य बचाएंगे!''

केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि हाल ही में कई निजी स्कूलों में कथित फीस वृद्धि के बाद राजधानी दिल्ली में शिक्षा प्रणाली पूरी तरह से भाजपा सरकार के तहत माफियाओं के ‘चंगुल में फंस गई है’।

हाल ही में फीस वृद्धि को लेकर स्कूलों में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए, अरविंद केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "दिल्ली के लोग एक बार फिर पूरी तरह से शिक्षा माफिया की दया पर हैं। शिक्षा माफिया की हिम्मत कैसे हुई कि वे हमारे बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करें? क्योंकि नेता और मंत्री उनकी जेब में हैं - ठीक वैसे ही जैसे वे हमारी सरकार के सत्ता में आने से पहले हुआ करते थे।"

दिल्ली ‘आप’ अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भी भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के मंत्रियों को दिल्ली में हो रहे हालात के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

उन्होंने कहा, "अभिभावक निजी स्कूलों के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं और भाजपा के मंत्री 'सरकारी स्कूल-सरकारी स्कूल' का खेल खेलने में व्यस्त हैं। उन्हें समस्या वाली जगह जाकर उसका समाधान करना चाहिए, लेकिन वे निजी स्कूल मालिकों से डरे हुए हैं।"