Daylight Robbery in Haldwani Shubham Tejwani Reports Phone Theft and Threats दिन में लूट, रात को हमला, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsDaylight Robbery in Haldwani Shubham Tejwani Reports Phone Theft and Threats

दिन में लूट, रात को हमला

हल्द्वानी में दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है। शुभम तेजवानी ने गौरव मेहदीरुता पर फोन छीनने, कार क्षतिग्रस्त करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने चार घंटे बाद फोन बरामद कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 13 April 2025 11:38 AM
share Share
Follow Us on
दिन में लूट, रात को हमला

हल्द्वानी: शहर में दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है। न्यू मंडी निवासी शुभम तेजवानी ने पुलिस को मामले में तहरीर दी है। उसने गौरव मेहदीरुता नाम के व्यक्ति पर फोन लूटने, कार क्षतिग्रस्त करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार घटना बीते 11 अप्रैल की शाम 3:30 बजे की है। शुभम अपनी दुकान पर अपने साथियों के साथ बैठा था। तभी गौरव ने जबरन उसका फोन छीनकर काली ऐक्सेस स्कूटी से भाग गया। शिकायत पर पुलिस ने चार घंटे बाद गौरव से फोन बरामद कर उसको सौंपा। लेकिन इसके बाद गौरव ने मंडी चौकी पर शुभम को धमकाया और रात 10:45 बजे लाल स्विफ्ट कार से उसके मित्र मोहित के आईटीआई स्थित घर पहुंचकर शुभम की कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोप है गौरव ने शुभम पर हमला भी किया। किसी तरह से जान बचाकर वह भागा। पीड़ित ने पुलिस को घटना से जुड़े सीसीटीवी की फुटेज भी उपलब्ध कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।